success in life

दुनिया में हर इंसान सफल (Success in life) होना चाहता है. कुछ लोग सफल हो जाते हैं और कुछ लोग जिंदगी में लगातार असफल होते रहते हैं. सफलता की चाहत में वह मेहनत तो करते हैं, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगती. अगर आप सफलता पाना चाहते हैं तो जिंदगी में कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा.

ऐसा हर बार साबित हुआ है कि, जो इंसान वक्त पर पसीना नहीं बहाता वह बाद में आंसू बहाता है. इसके अलावा जो अपनी जिंदगी की तुलना दूसरों से करता है वह जिंदगी भर रोता रह जाता है, और जो खुद को बदल कर मेहनत करता है वह आगे निकल जाता है. इसलिए अपनी तुलना दूसरों से करने से परहेज करना चाहिए. आप अकेले नहीं हैं जो सफलता पाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. आप अकेले नहीं हो जिसे एक बार नहीं कई बार असफलता की ठोकर लगी हो.

आप अकेले नहीं हैं जो यह सोचते हैं कि मेरी किस्मत खराब है. आप सभी ने देखा होगा, रेस में हिस्सा लेने वाला हर इंसान दौड़ता है. हर कोई अपनी पूरी ताकत लगा कर जीतना चाहता है, लेकिन जीत सिर्फ किसी एक की होती है. क्योंकि जीत की खातिर जुनून चाहिए, जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए. यह आसमां भी आ जाएगा जमीन पर बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए. हो सकता है कि लोग आपको पागल कह कर बुलाने लगे. तो समझ जाइए कि आपने सफलता के लिए अपना पहला कदम बढ़ा लिया है.

अगर आप सफल होना चाहते हैं तो अपने पागलपन पर विश्वास रखिए. एक दिन यह आपको बहुत आगे लेकर जाएगा. आपने जरूर ऐसा सुना होगा कि परवाह मत करो जो आज देते हैं ताने, वह आएंगे 1 दिन हाथ मिलाने. अगर आप सफलता की चाह में मेहनत कर रहे हैं तो ध्यान रखिए कि भले ही रास्ता कठिन है और आपको अधिक परेशानी और असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है. तो क्या बस यही सोच सोच कर दुखी होते रहेंगे या अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करके अपने ऊपर ध्यान देंगे?

सफलता के लिए आपको एक बात याद रखनी होगी कि इस संघर्ष की रात जितनी ज्यादा अंधेरी होगी सफलता का सूरज उतना ही तेज चमकेगा. जिंदगी में सफलता सिर्फ बड़े-बड़े विचारों से नहीं उन विचारों पर अमल करने से मिलती है. जब विचारों पर अमल करते हैं तो रास्ते में परेशानियां भी आती हैं. अगर सारी परिस्थितियां अच्छी होने का इंतजार करेंगे तो जिंदगी भर दूसरों को सफल होते देखेंगे और जब कोई दूसरा कुछ बड़ाकर जाएगा तो सोचेंगे कि काश मैंने यह कर लिया होता.

आपके और आपके सफलता के बीच की दीवार

जो व्यक्ति सफल होना चाहता है उसके और उसकी सफलता के बीच में तीन दीवारें हैं. सबसे पहली दीवार है लोग क्या कहेंगे? आपको सोचना है लोग कुछ भी कहें, अगर आप कोशिश करोगे तो कम से कम लोग यह तो सोचेंगे कि आपने कोशिश की थी. अगर बिना कोशिश किए बस लोगों के बारे में सोच कर आप यह मौका हाथ से जाने देंगे, तो भी लोग आपको बेवकूफ ही कहेंगे.

सफलता के बीच में दूसरी दीवार है, मुझसे नहीं होगा. आपको सोचना होगा कि आपकी तरह एक आम इंसान वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता है. तो क्या आप अपना एक सपना भी पूरा नहीं कर सकते? एक बार आईने के सामने खड़े होकर खुद से पूछिए कि ऐसी क्या कमी है आप में कि मुझसे नहीं होगा. जवाब आपको अपने आप मिल जाएगा.

सफलता के बीच जो तीसरी दीवार है उसका नाम है मेरी किस्मत खराब है. अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आपकी किस्मत खराब है तो जरा एक बार उन लोगों के बारे में सोचिए जो चलना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पैर नहीं है. जो पढ़ना चाहते हैं, लेकिन उनके पास आंखें नहीं है. जो बच्चे स्कूल जाना चाहता है उसके घर में दो वक्त का खाना नहीं है. दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जो खराब ना हो और जिसे सही ना किया जा सके. आप अपनी मेहनत से अपनी किस्मत बदल सकते हैं. और अगर जिंदगी भर यही सोच कर बैठे रहेंगे कि किस्मत खराब है, तो शायद इस दुनिया में आप से ज्यादा बदकिस्मत कोई नहीं.

यूं ही नहीं होती हाथों की लकीरों के आगे उंगलियां, ऊपर वाले ने किस्मत से पहले मेहनत लिखी है. अपने रास्ते में आने वाली हर मुश्किल को उखाड़ फेंको. खुद की तरक्की में अपना इतना वक्त लगा दो कि दूसरों के बारे में सोचने का समय ना हो और इतनी मेहनत करो कि कल यह ना सोचना पड़े कि काश मैंने मेहनत कर ली होती तो आज किस्मत कुछ और ही होती. पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते.

आप मेहनत तो कीजिए सफलता आपके कदम चूमेगी. जो कल तक आपके साथ ना थे, वह दुनिया आपके पीछे घूमेंगी. आप अपने आप को एक बार याद दिलाइए कि आपका लक्ष्य क्या है? जिंदगी में क्या बनना चाहते हैं? क्या पाना चाहते हैं? और अपने लक्ष्य की तरफ सकारात्मक सोच के साथ बढ़ते चलिए.

सामान्य लोग सिग्नेचर करते हैं और महान लोग ऑटोग्राफ देते हैं. ऐसा क्या है जो एक जैसी दिखने वाली चीजों के दो अलग-अलग नाम कर देता है? सफल होने की लत जो अगर किसी को लग गई तो उसके दिल दिमाग पर वह छा जाती है. कोई भी उसके इरादों को और जुनून को हैक नहीं कर सकता. सफलता के दरवाजों में खास बात होती है. जब आप उनके एकदम पास में पहुंचते हो तो वह तभी खुलते हैं. अपने जुनून को इतना उबालने कि आपके रास्ते की हर कठिनाइयां जलकर राख हो जाए. अपनी मेहनत के घोड़ों को इतना तेजी से दौड़ने दें कि आपके पीछे आ रही लोगों की भीड़ को आप दिखना ही बंद हो जाए.

जिस दिन आपके दिमाग और आपके दिल में सफलता पाने का नशा चढ़ेगा उस दिन आपको दुनिया का हर एक नशा हल्का लगने लगेगा. दो चीजों में से एक चीज जल्दी से डिसाइड करना है आपको. पछतावा या सफलता. पछतावा जिंदगी की केमिस्ट्री का एक फाइनल प्रोडक्ट है. इसको आप किसी भी दूसरी चीज में कन्वर्ट नहीं कर सकते. पछतावा सिर्फ पछतावा बनकर रह जाता है. लेकिन असफलता इंटरमीडिएट प्रोडक्ट है, उसको किसी न किसी तरीके से सफलता में बदला जा सकता है.

जब आपका जुनून रोज की छोटी-मोटी जरूरतों से बड़ा हो जाए तब समझ लेना कि आप पर सफल होने का नशा चढ़ा रहा है. जब लोगों के ताने आप पर बेअसर होने लगे तब यह सोच लेना कि आप पर सफल होने की लत लग गई है. यह लत अच्छी है. दुनिया के किसी भी नशे की लत से सबसे बेस्ट लत है. इसका हैंगओवर कभी ना उतरे तो अच्छा है. सफलता पाने का नशा करने वाले काले पत्थर बन जाते हैं. उन पर ना कोई दूजा रंग चढ़ता है और ना उनको कोई मार सकता है.

बार-बार बहाने बनाना बंद कर दो. अपने आप को इस मेहनत के नशे में खो जाने दो. आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो जाएगी. जो माउंट एवरेस्ट पर चढ़ता है वहां पर वह कुछ मिनट ही बिता पाता है, लेकिन वह इंसान उन कुछ मिनट को पूरे गर्व के साथ पूरी जिंदगी भर फील करता है. इसलिए कभी भी सक्सेस को टाइम के साथ कंपेयर मत करना. टाइम की यूनिट होती है सक्सेस कि नहीं. सक्सेस चाहे किसी भी फील्ड में हो, उसके लिए अगर आपको टाइम देना है तो देना है. आज से ही, अभी से ही. अपने अंदर एक लत लगाइए कि मुझे यह सक्सेसफुल इंसान बनने का नशा छोड़ना नहीं है.

अगर इस लेख में बताई गई बातों से आप सहमत हैं तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए और कमेंट करके अपनी राय जरूर दीजिए, ताकि इसी तरह के मोटिवेशनल लेख आपके लिए हम लाते रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here