shivraj-singh-chouhan

पूरे देश की तरह मध्य प्रदेश (MP) में भी कोरोना (Corona) फिर रफ्तार पकड़ रहा है. राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना के फिर तेज़ी से पैर पसारने के बाद लॉकडाउन की अटकलें लगने लगी हैं. लेकिन इस बारे में आखिरी फैसला सीएम करेंगे.

फिलहाल कोरोना से बचाव के लिए नयी गाइड लाइन जारी हो सकती है. कांग्रेस ने इन हालात के लिए बीजेपी सरकार को दोषी ठहराया है. कांग्रेस ने कहा सरकार कोरोना रोकने में पहले दिन से असफल साबित हुई है. अब सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है, लेकिन लॉक डाउन से कोई फायदा नहीं है.

मप्र में फिर लॉक डाउन की अटकलों के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से चर्चा की. अधिक संक्रमित शहरों में लॉकडाउन के बारे में चर्चा की गयी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिलहाल लॉक डाउन नहीं लग रहा लेकिन आखिरी फैसला सीएम के साथ बैठक के बाद किया जाएगा. कोरोना से बचाव के लिए आज नयी गाइड लाइन जारी हो सकती है. इसमें बाजार खोलने-बंद करने का नया समय तय किया जा सकता है.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कोरोना संक्रमण फैलने पर कहा भाजपा पहले दिन से कोरोना रोकने में असफल रही. 3 महीने के लॉक डाउन का भी कुछ फायदा नहीं हुआ है. त्यौहारों से पहले सरकार को मैनेज करना था. अब लॉक डाउन किया तो फिर लोगों के रोजगार पर संकट आ जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया कि कोरोना संक्रमण के आंकड़े एक बार फिर भयावह होते जा रहे हैं. प्रदेश सरकार जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल आवश्यक सभी कदम उठाए. टेस्टिंग से लेकर अस्पतालों में बेड और इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए. कोरोना गाइड लाइन और नियमों के पालन के लिये समुचित आवश्यक निर्णय लिये जाएं.

5 जिलों में नाइट कर्फ्यू

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. 21 नवंबर यानी कल रात से यह नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 21 नवंबर से अगले आदेश तक हर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. यह कर्फ्यू राज्य के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम जिलों में लगाया गया है. जो लोग आवश्यक सेवाओं के लिए सर्विस करते हैं या फैक्टरियों में काम करते हैं उन्हें इस कर्फ्यू से छूट मिलेगी.

मध्य प्रदेश की सरकार ने कहा है कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर किसी भी जिले या शहर क्षेत्र में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. अंतर्राज्यीय और अंतरजिला परिवहन लगातार और बिना बाधित हुए चलेगा. अधिक संक्रमण के पांच जिलों में 21 नवंबर से अगले आदेश तक हर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. नागरिक अति आवश्यक होने पर इस अवधि में परिवहन कर सकेंगे.

लॉकडाउन पर भी किया गया था विचार

रात्रिकालीन कर्फ्यू के फैसले से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से चर्चा की. अधिक संक्रमित शहरों में लॉकडाउन के बारे में चर्चा की गई. इस बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन नहीं लग रहा, लेकिन आखिरी फैसला सीएम के साथ बैठक के बाद किया जाएगा. कोरोना से बचाव के लिए आज नई गाइडलाइन जारी हो सकती है. इसमें बाजार खोलने-बंद करने का नया समय तय किया जा सकता है.

सरकार का फैसला है कि औद्योगिक मजदूरों के आवागमन और ट्रकों के परिवहन पर कोई रोक नहीं रहेगी. कक्षा 1 से 8 तक के समस्त स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. कक्षा 9 से 12 के स्कूली छात्र-छात्राएं और कॉलेज के छात्र-छात्राएं विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्कूल कॉलेज आ-जा सकेंगे. फेस मास्क का उपयोग पब्लिक प्लेस में समस्त नागरिक करें. इसका सख्ती से पालन कराया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here