करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) इन दिनों अभिनय करती हुई नजर नहीं आ रही है. जबकि उनकी हमउम्र काजोल, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी अभी भी फिल्मों या वेब सीरीज में व्यस्त हैं. करिश्मा को ऑफर नहीं मिल रहे हैं या उन्होंने ही दूरी बना रखी है, इसका जवाब बेहतर तरीके से करिश्मा के अलावा और कोई नहीं दे सकता.
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसको देखकर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है. मोनोकिनी पहने करिश्मा का यह बहुत बोल्ड फोटोशूट है. वह फिगर प्लांट कर रही है और समुद्र किनारे बने पुल में खड़ी समुंदर को निहार रही है. फोटो पीछे से लिया गया है.
इस फोटो को देखने के बाद करिश्मा के फैंस की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया रही है. कुछ उसे हॉट बता रहे हैं, तो कुछ करिश्मा को सीख दे रहे हैं. कहना है कि कम से कम आप से इसकी उम्मीद नहीं थी. एक यूजर ने कहा है कि आखिर यह सब करने की जरूरत क्या है? दूसरे ने लिखा है कि हमें आपसे यह उम्मीद नहीं थी.
View this post on Instagram
लिखने वाले तो लिखते रहेंगे और सेलिब्रेट इन की प्रवाह कहां करते हैं?