महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है. ये इस्तीफा तब आया है जब बॉम्बे हाईकोर्ट ने CBI को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की प्रारंभिक जांच करने का निर्देश दिया है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि जांच 15 दिन में पूरी होनी चाहिए.
अनिल देशमुख ने आज कोर्ट के निर्देश के बाद शरद पवार से मुलाकात की और अपने इस्तीफे की पेशकश की. उन्होंने CBI की जांच के चलते नैतिक रूप से पद मुक्त करने की इच्छा व्यक्त की. शरद पवार के सहमति के बाद अनिल देशमुख ने सीएम उद्धव ठाकरे को गृह मंत्री पद का इस्तीफा सौंपा.
कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई को शुरुआती जांच करनी चाहिए. 15 दिनों के अंदर सीबीआई के डायरेक्टर को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. और अगर सीबीआई की रिपोर्ट में अनिल देशमुख पर केस बनता है, तो सीबीआई प्राथमीकि दर्ज करेगी. महाविकास अघाड़ी के दूसरे मंत्री को पिछले दो महीने में इस्तीफा देना पड़ा है. इससे पहले वन मंत्री सनजय राठौड़ ने पूजा चवान आत्महत्या मामले में हुए आरोपों के बाद इस्तीफा दिया था.
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) April 5, 2021