संजय दत्त (Sanjay Dutt) को बॉलीवुड में संजू बाबा के नाम से भी जाना जाता है. उनकी जिंदगी में मुसीबतों का अंबार लगा हुआ है. लेकिन फिर भी संजय दत्त हर बार मुसीबतों से लड़कर जीत हासिल कर ही लेते हैं. वहीं संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) ने भी कभी उनका साथ नहीं छोड़ा, अच्छे और बुरे हर समय में उनका साथ दिया.
संजय दत्त और मान्यता दत्त की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है. मान्यता दत्त बॉलीवुड की मूवीस में तो कभी नजर नहीं आई है, लेकिन लुक और हॉटनेस के मामले में वह बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ती हैं, जिसकी गवाह हैं उनकी तस्वीरें.
मान्यता दत्त के सोशल मीडिया अकाउंट की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं और वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मान्यता दत्त फोटोस अपडेट करती रहती हैं. फिर चाहे साड़ी लुक में हो या फिर वेस्टर्न आउटफिट में, मान्यता दत्त हर लुक में अपने जलवे दिखाती हुई नजर आती है.
मान्यता दत्त के चाहने वाले उनकी ब्यूटी की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो किसी भी आउटफिट और कलर में खूबसूरत लगते हैं. लेकिन मान्यता दत्त हर लुक में अलग ही अंदाज में नजर आती हैं. अक्सर मान्यता दत्त अपने परिवार के साथ बाहर विदेश में घूमने जाती हैं. अपने बच्चों की तस्वीरें भी मान्यता दत्त इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं.