दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हुई हिंसा मामले पर तमाम लोग मोदी सरकार (Modi government) से सवाल कर रहे हैं. अब इस मामले में दुनिया भर से भी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. इसी लिस्ट में अब एक महिला टेनिस प्लेयर का नाम भी शामिल हो गया है.
18 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स जीतने वाली मार्टिना नवरातिलोवा (Martina Navratilova) ने जहांगीरपुरी हिंसा पर ट्वीट किया है और सीधे पीएम मोदी से सवाल पूछ लिया है. उन्होंने पत्रकार राना अय्यूब के ट्वीट को रिट्वीट किया है और उस पर लिखा है- निश्चित रूप से यह स्वीकार्य नहीं है, सही है न मोदी?
आपको बता दें कि पत्रकार राणा अय्यूब ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें कथित तौर पर हनुमान जयंती के जुलूस में हथियार लहराते हुए भीड़ जा रही है. पूर्व टेनिस प्लेयर का यह ट्वीट करना ही था की वह चर्चाओं में आ गईं.
Certainly this is not acceptable, right Modi? https://t.co/fy8gIjqx2w
— Martina Navratilova (@Martina) April 17, 2022
ऐसा पहली बार नहीं है जब इस टेनिस प्लेयर ने भारत के मामले पर कोई प्रतिक्रिया दी है. पिछले साल अक्टूबर में भी उन्होंने एक ट्वीट किया था. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स अखबार के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था कि, और यह मेरा अगला जोक है.
And for my next joke …😳🤡 https://t.co/vR7i5etQcv
— Martina Navratilova (@Martina) October 10, 2021