Sidhu Charanjit Singh Channi

पंजाब कांग्रेस में लगातार उथल-पुथल मचाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर निशाना साधा है. सिद्धू ने कहा है कि चुनाव से पहले लॉलीपाप बांटे जा रहे हैं. सोमवार को ही चन्नी ने बिजली की दरों में कटौती की थी और सरकारी मुलाजिमों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का एलान किया था.

सिद्धू के इस ताज़ा बयान से पता चलता है कि वह मुख्यमंत्री न बनाए जाने से नाराज़ हैं. बीते कुछ दिनों में वह कई बार अपनी नाराज़गी का इजहार कर चुके हैं. सिद्धू ने कहा, राजनेता लॉलीपॉप देते हैं. ये ले लो, वो ले लो, जो बीते दो महीने में हुआ है. राजनीति अब प्रोफ़ेशन बन गई है और यह अब एक मिशन नहीं रह गई है. मेरा लक्ष्य है कि राजनेताओं से लोगों का जो भरोसा ख़त्म हो गया है, उसे वापस लाया जाए.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों ने पंजाब को गिरवी रख दिया है. सिद्धू ने कहा, जो शख़्स यह कहता है कि पंजाब का खजाना भरा हुआ है, वह सरासर झूठ बोलता है. अगर यह सच है तो हर टीचर को 50-50 हज़ार रुपये की तनख़्वाह दे दो.

शांत नहीं होंगे सिद्धू?

सिद्धू के तेवरों को देखकर नहीं लगता कि वे जल्दी शांत होंगे. अगर शांत हो भी गए तो पंजाब चुनाव में टिकट बंटवारे में सिर्फ़ अपनी चलाने की कोशिश करेंगे. सिद्धू को पहले अमरिंदर सिंह से दिक्क़त थी, अब चन्नी से है. उनकी टीस यही है कि उन्हें मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया. एक वीडियो में वे इस बात को कह भी चुके हैं. अब यह कांग्रेस हाईकमान के लिए भी मुश्किल होता जा रहा है कि वह सिद्धू को किस तरह क़ाबू करे. चुनाव मुंह के सामने आ गए हैं लेकिन प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर होने के बाद भी सिद्धू पार्टी के लिए काम करने के बजाए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here