नोरा फतेही (Nora Fatehi) की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने अपने डांस से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. इसके अलावा वह अपने फैशन सेंस को लेकर भी हर वक्त सुर्खियों में बनी रहती है. वह अक्सर अलग-अलग तरह की ड्रेस में अपना लुक ट्राई करती रहती है.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्लोरल प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही की ड्रेस का एक हिस्सा बहुत लंबा है जिसे संभालने के लिए दो-तीन लोगों की जरूरत पड़ रही है. ड्रेस की लंबाई होने की वजह से वह ठीक से चल नहीं पा रही है.
फोटोशूट के दौरान का नोरा फतेही (Nora Fatehi) का लुक कहर ढा रहा है. उन्होंने अपने लंबे बालों को खुला रखा हुआ है. मैचिंग कलर के हाई हील्स और कानों में डिजाइनर ईयररिंग्स उनके हुस्न पर चार चांद लगा रही है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि हाल ही में नोरा फतेही का गाना “डांस मेरी रानी” रिलीज हुआ है, जिसमें उन्होंने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी है. गाने को नोरा और सिंगर गुरु रंधावा पर फिल्माया गया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नोरा फतेही बहुत जल्द “डांस दीवाने जूनियर” शो में बतौर जज नजर आने वाली हैं.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) हमेशा से अपने यंग फैंस को अपने डांस से एक्साइटिड करती रहती हैं. उनकी डांस की समझ को देखते हुए उन्हें “डांस दीवाने जूनियर” (Dance Deewane Junior) के अपकमिंग सीजन के जज के तौर पर चुना जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. यह दुनिया भर में उनके फैले फैंस के लिए बेहद खुशी की बात है. इससे पहले नोरा कुछ समय के लिए “इंडियाज बेस्ट डांसर” शो को जज कर चुकी है. जब मलाइका अरोड़ा कोरोना से संक्रमित हो गई थी.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने आकर्षक व्यक्तित्व और डांस की वजह से युवाओं के लिए प्रेरणा बन कर उभरी हैं. अब जब नोरा फतेही पूरे सीजन के लिए जज के रूप में टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं तो ऐसे में दर्शकों का रिएक्शन देखना बेहद रोमांचक होगा. यकीनन नोरा फतेही के फैंस उन्हें शो को जज करते हुए देखने के लिए बेताब है.