अंगूरी भाभी, भाभी जी घर पर हैं धारावाहिक में भले ही नजर नहीं आती है. लेकिन वह खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है. हाल ही में उनकी एक वेब सीरीज ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर आई थी, जिसका नाम पौरूषपुर हैं. सोशल मीडिया पर अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) की तस्वीरें खूब देखी जा रही हैं.
हाल ही में शिल्पा शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की है ,जिसे फ्रेंड्स देखने के बाद खूब पसंद कर रहे हैं. भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के रूप में नजर आने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिंदे अब बेहद खूबसूरत हो गई है और साथ में काफी बोल्ड भी. अंगूरी भाभी की तस्वीरें देखने के बाद कई लोग ऐसे हैं जो उन्हें फिल्मों में भी देखने की चाहत रखते हैं.
नई वेब सीरीज में शिल्पा शिंदे रानी मीराबाई के रूप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. सिर्फ इतना ही नहीं मीराबाई इस वेब सीरीज में अपने राजा के लिए अलग-अलग रानिया भी लेकर आती है. सोशल मीडिया पर जारी ट्रेलर में भी आप रानी मीराबाई के रूप में शिल्पा शिंदे को देख सकते हैं.
इस नई वेब सीरीज में शिल्पा शिंदे बिल्कुल अलग ही किरदार में नजर आई हैं. इस वेब सीरीज में शिल्पा शिंदे ने काफी बोल्ड सीन भी दिए हैं. इसे देखकर लोग हैरान हैं. पौरूषपुर नाम की वेब सीरीज में शिल्पा ने बेहद ही बोल्ड सीन दिए हैं, भाभी जी घर पर हैं कि अंगूरी भाभी इसमें बिल्कुल अलग नजर आई हैं. संस्कारी भाभी के हॉट लुक को देख सभी लोग दंग हैं.
View this post on Instagram
शिल्पा शिंदे ने 1999 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह स्टार प्लस के दूसरे सीरियल कभी आए ना जुदाई में नजर आई थी. भाभी जी घर पर हैं से वह काफी लोकप्रिय हुई. सीरियल के निर्माता के साथ कई मुद्दों पर असहमति के बाद उन्होंने 2009 में इस सीरियल को छोड़ दिया था.