Oscar 2023 Twitt

आरआरआर फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर अवार्ड (Oscar 2023) मिला तो सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने खुशी जाहिर करते हुए कोरियोग्राफर से लेकर सिंगर तक को बधाई दी तो किसी ने अपने ही अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को ट्रोल करते हुए कई तरह के रिएक्शन देने लगे.

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी इस पर ट्वीट किया तो लोगों ने रिएक्शन दिया. प्रशांत भूषण ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर की फोटो शेयर करते हुए लिखा हमने कितनी मेहनत करी, सब पानी में मिला दी. यह ऑस्कर एकेडमी वाले बेवकूफ हैं. कश्मीर फाइल्ज.

प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने कटाक्ष किया तो कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन करते हुए भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दें कि पिछले साल आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कई तरह के विवाद हुए थे. इस फिल्म को लेकर लोग दो धड़े में बट गए थे. कुछ लोगों ने इस फिल्म का खूब समर्थन किया था, तो कुछ लोगों ने इस फिल्म पर सवाल भी उठाए थे.

Also Read- सोशल मीडिया स्टार अंजली अरोरा ने निकाली कंगना की हवा

Oscar 2023 पर प्रशांत भूषण की प्रतिक्रिया

कंगना ने की दीपिका पादुकोण की तारीफ

ऑस्कर अवार्ड (Oscar 2023) में ब्यूटी क्वीन दीपिका पादुकोण ने जिस ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ अकादमी अवार्ड के मंच पर अपने देश को रिप्रेजेंट किया उसने हर किसी का दिल जीत लिया है. बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत भी दीपिका की मुरीद हो गई है. कंगना ने खास अंदाज में दीपिका की तारीफ की है.

दीपिका पादुकोण ने अपनी स्पीच से अपने देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. दीपिका ने हिंदी सिनेमा को दुनिया भर में खास इज्जत दिलाई है. दीपिका के इसी अंदाज ने कंगना को भी अपना फैन बना लिया है. कंगना ने दीपिका की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. कंगना ने दीपिका को ढेर सारा प्यार दिया है. एक्ट्रेस ने ऑस्कर के मंच से दीपिका की स्पीच का वीडियो क्लिप शेयर करके उनकी खास अंदाज में सराहना की है.

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दीपिका पादुकोण कितनी खूबसूरत दिखती हैं. पूरे देश को एक साथ लेकर वहां खड़े होना आसान नहीं है. देश की इमेज, रेपुटेशन को अपने नाजुक कंधों पर उठाना और इतने ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ बोलना दीपिका इस बात की गवाह हैं कि भारतीय महिलाएं सबसे बेस्ट हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here