Oscars 2023: फिल्म RRR ने ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम कर लिया है. इस फिल्म के नाटू नाटू गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीता है. इस ऐतिहासिक कामयाबी पर फिल्म के अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि मुझे अभी अपनी खुशी को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं. यह सिर्फ फिल्म की जीत नहीं है, बल्कि एक देश के तौर पर भारत की जीत है.
उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि यह अभी शुरुआत है. हमें दिख रहा है कि भारतीय सिनेमा कितनी दूर जा सकता है. निश्चित रूप से यह राजामौली नामक एक मास्टर कहानीकार और दर्शकों के बिना संभव नहीं होता, जिन्होंने हमें पूरे प्यार से नहलाया.
आपको बता दें कि इस फिल्म का देश विदेश में डंका बजा है. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ने इंडिया में 750 करोड़ से अधिक का नेट कलेक्शन किया था. वही वर्ल्ड वाइड मार्केट में भी इस फिल्म की धूम रही. फिल्म ने 1100 करोड़ से अधिक की कमाई की. फिल्म में जूनियर एनटीआर रामचरण लीड रोल में थे.
आपको बता दें कि इस गाने को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया था. एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि मैंने इस गाने को एक चुनौती की तरह लिया है. किसी एक एक्टर के साथ काम करना आसान होता है. हर एक सुपरस्टार का अपना तरीका वह स्टाइल होता है. ऐसे में दो अलग-अलग शैली को एक साथ एक एनर्जी में डालना वाकई चैलेंजिंग था.
इस गाने को शूट करने में 20 दिन लगे थे और 43 रिकेट्स में शूटिंग कंप्लीट हुई थी. इन 20 दिनों में रिहर्सल के साथ-साथ गाने की शूटिंग भी पूरी कर ली गई थी. हालांकि इस गाने को कोरियोग्राफ करने में 2 महीने लगे थे.