ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज (Web series) ऐसी है जिसमें अभिनेत्रियों (OTT Actress) ने अपनी बोल्डनेस से हाहाकार मचा दिया. ओटीटी प्लेटफॉर्म वेब सीरीज की वजह से लगातार चर्चित हो रहा है. इन पर हर तरह की वेब सीरीज उपलब्ध है. दर्शक जैसी वेब सीरीज चाहे वैसे ही उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगी.
लोलिता भाभी (Abha Paul)
View this post on Instagram
इन दिनों आभा पॉल का (Abha Paul) नाम खूब छाया हुआ है. ओटीपी की दुनिया में लोलिता भाभी के नाम से मशहूर आभा पॉल की बोल्डनेस के बारे में बात करने से भी दर्शकों को पसीने आ जाते हैं. कई वेब सीरीज (Web series) में आभा नजर आ चुकी है, लेकिन गंदी बात वेब सीरीज को लेकर उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी. आभा ने अपनी बोल्ड तस्वीरों से हर किसी का दिल जीत लिया है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह रोजाना कोई ना कोई पोस्टर शेयर करती हैं. अगर इनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर लगभग 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स मौजूद हैं.
रसिका दुगल (Rasika Dugal)
View this post on Instagram
रसिका दुगल (Rasika Dugal) की बोल्ड अदाओं के क्या कहने हैं. इसी बोल्ड अंदाज के कारण उन्हें ओटीटी की दुनिया की रानी कहा जाता है. मिर्जापुर में उन्होंने बीना त्रिपाठी का किरदार निभाया था और यह केदार कितना बोल्ड था, यह हमें बताने की जरूरत नहीं है. बीना त्रिपाठी के रोल में रसिका दुगल छा गई थी और बोल्ड अभिनेत्रियों की लिस्ट में उनका नाम शामिल हो गया था. इसके अलावा निर्भया पर आधारित फिल्म “दिल्ली क्राइम” में रसिका दुग्गल ने एक छोटा लेकिन सशक्त रोल निभाया था. रसिका के इस रोल को लोगों ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा मंटो की बायोपिक फिल्म में उन्होंने मंटो बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ का रोल प्ले किया था.
फ्लोरा सैनी (Flora Saini)
View this post on Instagram
फ्लोरा सैनी ने अल्ट बालाजी की सबसे चर्चित वेब सीरीज (Web series) “गंदी बात” में अन्वेषी जैन के साथ कहर ढा दिया था, यह बात हर कोई जानता है. इस वेब सीरीज में फ्लोरा और अन्वेषी उज्जैन की अदाओं के खूब चर्चे हुए थे. इनकी बोल्ड अदाओं को देखने वाले भी शरमा गए थे. फ्लोरा वेब सीरीज गंदी बात से काफी फेमस हो गई थी. वह अक्सर अपनी तस्वीरों से इंटरनेट का पारा हाई करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी तस्वीरें काफी वायरल भी होती हैं. कभी वह समंदर की लहरों से खेलती हुई नजर आती है, तो कभी पत्थर पर बैठकर किलर पोज देती दिखाई देती है.
कंगना शर्मा (Kangana Sharma)
View this post on Instagram
मोना होम डिलीवरी में नजर आ चुकी कांगना शर्मा (Kangana Sharma) ने इस वेब सीरीज (Web series) में कॉल गर्ल का रोल प्ले किया है. कंगना वेब सीरीज के अलावा फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में भी नजर आ चुकी है. आप कंगना शर्मा की वेब सीरीज उल्लू एप पर देख सकते हैं. मोना होम डिलीवरी वेब सीरीज कंगना ने ऐसे ऐसे बोल्ड सीन दिए है कि सारी मर्यादा ही पार कर गई है. ना केवल ऑन कैमरा, बल्कि कंगना रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट बोल्ड तस्वीरों की गवाही देता है. कंगना इंटरनेट सेंसेशन के तौर पर भी जानी जाती है. अपनी बोल्डनेस के कारण सोशल मीडिया पर वह कई बार ट्रोल हो चुकी है.