Priyanka Gandhi Gorakhpur

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरु गोरखनाथ के विचारों के विपरीत शासन चला रहे हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि विपक्षी कहते हैं कि कांग्रेस बीजेपी की ही टीम है. लेकिन मैं विपक्षियों को बताना चाहती हूं कि मर जाऊंगी, लेकिन बीजेपी से मिलावट नहीं करुंगी.

प्रियंका गांधी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ के विचारों के विपरीत शासन चला रहे हैं. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि विपक्षी कहते हैं कि कांग्रेस बीजेपी की ही टीम है. लेकिन मैं विपक्षियों को बताना चाहती हूं कि मर जाऊंगी, लेकिन बीजेपी से मिलावट नहीं करुंगी. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा.

प्रियंका ने कहा, मैं अमित शाह का बयान सुन रही थी. वे कह रहे थे कि उत्तर प्रदेश में आज अपराधियों को ढूंढना होता है, तो दूरबीन की जरूरत पड़ती है. जबकि उनके पास अजय मिश्रा खड़े थे, जिनके बेटे ने किसानों को कुचल दिया. मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि दूरबीन छोड़िए चश्मा लगाइए.

प्रियंका गांधी ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कह, जब पीएम मोदी 8000 करोड़ के विमान में इटली जाते हैं, तो लगता है कि शायद पीएम हमारे देश की शोभा बढ़ा रहे हैं. लेकिन जब मैं जाती हूं, तो सच्चाई कुछ और नजर आती है.

उन्होंने कह कि मैं प्रयागराज में निषादों के गांव में गई थी. वहां पुलिस ने नाव जला दी थी. उन लोगों ने मुझे दिखाया कि उनकी नाव जला दी गई. प्रियंका गांधी ने कहा कि नाव निषादों की मां होती है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इसी तरह से लखीमपुर में किसानों को कुचला गया. सरकार ने दिखा दिया कि किसानों की उनको बिल्कुल चिंता नहीं है.

प्रियंका गांधी ने भोजपुरी में पूछा- ‘का हालचाल बा’

गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भोजपुरी में भाषण की शुरूआत की. उन्होंने लोगों से कहा, का हालचाल बा’. प्रियंका गांधी ने कहा, मैं सोच रही थी कि भाषण में क्या क्या कहूं. जब जब चुनाव आता है. नेता आपके सामने आते हैं भाषण देते हैं. जो सत्ता में होता है वो आपको ये सपना दिखाता है कि आपका जीवन बहुत ही अच्छा बन गया है. जो विपक्ष में होता है वो आपको ये गिनाना चाहता है कि सब खराब है, क्या गलत है और क्या हुआ, क्या नहीं हुआ? तो सच्चाई क्या है.

उन्होंने कहा, पिछले दो सालों में उत्तर प्रदेश में मैं काफी घूमी हूं. मैंने अपने देश के बार में एक सच्चाई जानी है. मैंने ये समझा यह आस्थाओं का देश है. हम अपने देश में आस्था रखते हैं. धरती पर आस्था रखते हैं. अपनी मेहनत पर आस्था रखते हैं. अपने धर्म पर आस्था रखते हैं और अपनी नेताओं में भी आस्था रखते हैं. हम जब अपने नेताओं में आस्था रखते हैं तो हम ये आस्था रखते हैं कि हमसे जो कह रहे हैं, जो हमारे लिए करने जाएंगे वो सच्चाई से समर्पण और निष्ठा के साथ करेंगे.

कांग्रेस महासचिव ने कहा, जब हम बड़े बेड़ विज्ञापन देखते हैं और उन्हें देखकर लगता है कि विकास आ गया है. बहुत काम हो रहा है. आस्था की वजह से हम कभी कभी ये सोचते हैं कि अगर इतना बड़ा विज्ञापन है, इतनी बड़ी प्रोपेगेंडा है तो हो सकता है कि कहीं पर विकास जरूर आया होगा. शायद मेरे द्वार पर नहीं आया लेकिन कहीं और तो जरूर आया होगा.

उन्होंने कहा, अगर प्रधानमंत्री जी कह रहे हैं, मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं तो कहीं इस बात में सच्चाई होगी. इसी तरह से जब हम प्रधानमंत्री जो को अपने 8 हजार करोड़ के हवाई जहाज में इटली जाते हुए देखते हैं तो हमारे मन में ये बात आती है कि शायद हमारे देश की शोभा बढ़ा रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा कि आज सरदार पटेल की जयंती है, आज पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. इंदिरा गांधी को मालूम था कि उनकी हत्या हो सकती है, लेकिन वो कभी डरी नहीं. प्रियंका ने कहा, मैं आज अगर आपके सामने खड़ी हूं तो उसके पीछे भी कांग्रेस का वही आस्था और विश्वास है.

प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जो वादे किए हैं, वो सारी पूरी होंगी. प्रियंका गांधी ने भरोसा दिलाया कि बालू खनन और मछली पालन में निषाद समाज को उनका हक वापस दिया जाएगा. प्रियंका गांधी ने वादा किया कि हम किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. प्रियंका ने लड़कियों को स्कूटी देने का वादा भी दोहराया.

प्रियंका गांधी ने कृषि कानूनों का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों की मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया गया था. लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब वक्त आ गया है कि सरकार से इन वादों पर हिसाब से मांगा जाए. प्रियंका ने कहा कि सिर्फ अमीरों की सुनवाई इस सरकार में हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here