Priyanka Gandhi Balmiki Basti

कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अचानक बाल्मीकि बस्ती (Balmiki Basti) पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने फिर से झाड़ू लगाई और सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर जबरदस्त पलटवार किया है. प्रियंका गांधी ने कहा रोज करोड़ों महिलाएं और सफाईकर्मी झाड़ू लगाते हैं, योगी ने झाड़ू लगाने वालों का मजाक उड़ाया है.

बता दें, हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक चैनल से बातचीत में कहा था कि प्रियंका अब झाड़ू लगाने लायक ही बची हैं. शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी अचानक बाल्मीकि बस्ती पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने फिर से झाड़ू लगाई सीएम योगी के झाड़ू वाले बयान पर प्रतिकार किया.

प्रियंका गांधी ने कहा झाड़ू लगाना स्वाभिमान और सादगी का प्रतीक है. उन्होंने कहा देश की ‘रोज करोड़ों महिलाएं और सफाईकर्मी झाड़ू लगाते हैं. योगी ने झाड़ू लगाने वालों का मजाक उड़ाया है. साथ ही सीएम योगी को महिला और दलित विरोधी सोच वाला बताया है.

बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक चैनल पर बयान दिया था कि प्रियंका अब झाड़ू लगाने लायक हैं. जनता उनको उसी लायक बनाना चाहती है. जनता ने उन्हें झाड़ू लगाने लायक बना दिया. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद प्रियंका गांधी बाल्मीकि बस्ती पहुंचीं और फिर से झाड़ू लगाई.

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी प्रकरण के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका का सीतापुर गेस्ट हाउस में झाडू लगाने को लेकर जिस तरह विरोधी पार्टियों ने उन पर कटाक्ष किया उसका जवाब देने प्रियंका शुक्रवार को लवकुशनगर स्थित दलित बस्ती पहुंच गयीं.

प्रियंका ने वहां वाल्मिकी मंदिर में झाडू लगाकर सरकार को भी संदेश देने की कोशिश की. इस दौरान प्र‍ियंका शहर कांग्रेस सच‍िव र‍ितेश वाल्‍मीक‍ि‍ के घर भी गईं. बता दें क‍ि कोरोना संक्रम‍ित होने के बाद प‍िछले द‍िनों र‍ितेश की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here