Sonia Mann Rakesh Tikait

पंजाबी एक्ट्रेस सोनिया मान (Sonia Mann) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रोती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि सोनिया मान लखीमपुर हिंसा मामले में लखीमपुर जाना चाह रही थीं. लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर किसी और जगह छोड़ दिया.

सामने आए वीडियो में सोनिया मान रोती दिख रही हैं, तो वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) उन्हें चुप कराते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में राकेश टिकैत ने सोनिया मान के सिर पर हाथ रखते हुए उन्हें चुप कराया और कहा- कोई बात नहीं.

राकेश टिकैत ने पूछा कि, चाय पी कि नहीं आपने? जिसपर सोनिया मान ने हां में सिर हिलाया. इसके अलावा वीडियो में मौजूद अन्य लोग उन्हें चुप कराते हुए कहते सुनाई दे रहे हैं कि, जज्बात से लड़ना है. इसका भी इलाज होगा. पंजाब से आईं मशहूर कलाकार ने इससे पहले बहराइच के दो किसानों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को झूठा बताया था.

अभिनेत्री ने दावा किया था कि लखीमपुर हिंसा में किसान को गोली मारी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत तरीके से बनवाया गया. सोनिया मान ने कहा था कि, लखीमपुर हिंसा में मारे गए गुरविंदर की कान के पास गोली के निशान थे. बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में चार किसानों की मौत हो गई थी.

इसका आरोप खीरी से भाजपा सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर है. किसानों का कहना है कि उस दौरान गाड़ी आशीष मिश्रा ही चला रहा था. वहीं किसानों के अलावा इस हिंसा में 3 भाजपा कार्यकर्ताओं और एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी. बता दें कि 3 अक्टूबर को हुई इस घटना के बाद 9 अक्टूबर को यूपी पुलिस ने आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पेशी के दौरान आशीष की कस्टडी मांगी थी, लेकिन मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उधर विपक्ष लगातार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है. इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा भी कह चुका है कि, अगर इस्तीफा नहीं दिया गया तो, आंदोलन चलाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here