रवीना टंडन (Raveena Tandon) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जो दिल की बात खुल कर कहती हैं. वह अक्सर कई मुद्दों पर सोशल मीडिया पर भी अपनी राय रखती रही हैं. उनके खुलकर रिएक्ट करने से जुड़ा एक बेहद खास किस्सा भी है. यह किस्सा है रवीना और उनके पति की एक्स वाइफ से जुड़ा हुआ.
शादी के बाद बॉलीवुड हसीना रवीना टंडन और उनके पति एक पार्टी में गए थे. यह वही पार्टी थी जिसमें रवीना के पति अनिल थडानी की एक्स वाइफ भी आई थी. इस दौरान अनिल की एक्सवाइफ नताशा सिप्पी ने उनसे कुछ ऐसी बातें कह दी जो रवीना टंडन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई.
रवीना टंडन का कहना है कि वह भगवान और अपने पिता के बाद अपने पति को सबसे ईमानदार मानती हैं. ऐसे में अगर उनके पति के लिए कोई कुछ भी बुरा कहेगा तो वह उसे छोड़ेंगी नहीं. यही वजह थी कि अनिल की एक्स वाइफ नताशा के मुंह से निकले कुछ खराब शब्द सुनकर रवीना से रहा नहीं गया और वह अपना आपा खो बैठी थी.
यह घटना जिस समय की है, उस वक्त रवीना टंडन के हाथ में अंगूर का जूस था, जिसे उन्होंने नताशा पर फेंक दिया था. उस वक्त इसको लेकर खूब बवाल हुआ था. लेकिन रवीना को इस बात का कोई अफसोस नहीं था. वही नताशा का कहना था कि उन्होंने रवीना और अनिल से कुछ नहीं कहा था. मैं बस अनिल के थोड़ा पास खड़ी थी जिस पर रवीना ने ग्लास मेरे ऊपर फेंका. कांच के गिलास से मेरी उंगली पर चोट भी आ गई थी.
आपको बता दें कि नब्बे के दशक में रवीना टंडन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चहेती अभिनेत्री थी. रवीना ने अनिल से शादी की थी. अनिल एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं और रवीना से पहले उनकी एक शादी हो चुकी थी. रवीना और अनिल आपस में मिले और रिश्ता आगे बढ़ा. अनिल ने रवीना को उनके बर्थडे पर प्रपोज किया था. अब इन दोनों की शादी को 19 साल हो चुके हैं.
View this post on Instagram