ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर वैसे तो कई सीरीज हैं जिनमें आपको रोमांस के साथ कॉमेडी और मिस्ट्री मिल जाएगी. लेकिन यहां आपके लिए कुछ खास सीरीज बताई जा रही है, जो आपक कॉमेडी रोमांस और मिस्ट्री थ्रिलर का भरपूर डोज होगी.
हे प्रभु सीजन 2
अगर आपको रोमांस के साथ कॉमेडी चाहिए तो, “हे प्रभु सीजन 2” परफेक्ट चॉइस है. यह 10 एपिसोड के साथ एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है.
हलाला
“हलाला”, यह वेब सीरीज सदियों से चली आ रही परंपरा पर आधारित है. मुस्लिम महिलाओं पर आधारित यह सीरीज 2 शादीशुदा जोड़ों से शुरू होती है, जो अलगाव और फिर मिलन पर आधारित है. लेकिन इस अलगाव और दोबारा मिलन में हलाला की परंपरा रोड़ा बनती है.
वुडपिकर
“वुडपिकर” नाम की यह वेब सीरीज सयाना नाम की लड़की की कहानी है, जो अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाती है. उसके सपने शॉर्टकट से क्या पूरे होते हैं? यह सब देखने के लिए आप इस वेब सीरीज को देख सकते हैं.
तंदूर
“तंदूर”, यह एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें लड़की की जिसकी शादी साहिल शर्मा नाम के एक आदमी से हो जाती है, जो एक राजनेता भी है. वह अपनी पत्नी को अधिक समय नहीं दे पाता, जिसके चलते लड़की किसी और की तरफ आकर्षित हो जाती है.
गाची
“गाची” वेब सीरीज भी देखी जा सकती है, यह दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इस सीरीज में एक ऐसे जमीदार बेटे की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी सुहागरात के दिन ही पत्नी को छोड़कर कोठे पर चला जाता है. यह सीरीज इस सब्जेक्ट पर है कि जब पुरुष कोठे पर जा सकता है तो औरत अपनी जरूरत के लिए कहां जाए?
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल
रोमांटिक थ्रिलर वेब सीरीज की बात करें तो “ब्रोकन बट ब्यूटीफुल” का सीजन 3 बेस्ट चॉइस होगी. इस वेब सीरीज को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. इसको बनाने वालों ने जब इस सीरीज के सीजन 3 का ऐलान किया था तभी से फैंस इसको लेकर काफी एक्साइटेड थे.
मत्स्य कांड
“मत्स्य कांड” एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें आपको जबरदस्त थ्रिल का तड़का देखने को मिलेगा. यह कहानी एक चालाक आदमी की है जो अपनेे बदले की आग को बुझाने के लिए एक के बाद एक बड़े-बड़े कांड करता है.