कंगना रनौत का शो लॉकअप अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में सभी कंटेंस्टेंट ने जीत के लिए कमर कस ली है और अपना बेस्ट दे रहे हैं. शो मे कंटेंस्टेंट के बीच हाई वोल्टेज लड़ाइयां और तकरार इस शो को काफी इंटरेस्टिंग बना रहा है. इस शो में कई तरह के खुलासे भी हो रहे हैं.
अब लेटेस्ट एपिसोड में सभी कैदियों को एक टास्क दिया गया, जिसमें उन्हें यह बताना था कि वह दूसरे कंटेस्टेंट से बेहतर क्यों है और साथ ही यह भी बताना है कि वह किस कैदी को बाहर फेंकना चाहते हैं.
अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने इसके लिए अजमा फलाह (Azma Fallah) का नाम लिया था. अंजलि ने अजमा को गटर, बकवास, ट्रोल, अभद्र भी कहा. अंजलि की इन बातों पर अजमा भी चुप नहीं रही. उन्होंने अंजलि को करारा जवाब देते हुए कहा कि वह उनसे बेहतर हैं, क्योंकि वह कम से कम एक लड़के के करीब जाने के लिए अपना अंडरवियर नहीं होती हैं.
अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) को अजमा आगे कहती हुई दिखाई दे रही है कि मुनव्वर फारूकी के हाथ पैर की मालिश करके जाओ, ताकि वह आसानी से फिनाले तक पहुंच सके. आप उसे हाथ पैर की मसाज देकर फिनाले के लिए तैयार कर रहे हैं. जाओ मुनव्वर फारूकी का अंडरवियर धो लो.
इस लेटेस्ट टास्क में इस शो के अधिकतर कैदियों ने अजमा फलाह को निशाना बनाया. ऐसे में अजमा को अब बेदखली से खुद को सुरक्षित करने का मौका नहीं मिलेगा. अजमा शो में होंगी या नहीं यह तो आने वाले जजमेंट एपिसोड में ही पता चलेगा. इसके अलावा शो में आगे क्या होगा वह भी पता चलेगा.
Anjali Arora Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram