Paramahansa Acharya

जल समाधि लेने की घोषणा करने वाले अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस आचार्य (Paramahansa Acharya) को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. साथ ही संत के आश्रम के पास भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है.

बता दें, परमहंस ने चेतावनी दी थी कि दो अक्टूबर तक अगर देश हिंदू राष्ट्र नहीं हुआ तो वे जल समाधि ले लेंगे. संत परमहंस आचार्य जल समाधि की जिद पर अड़े हैं. उन्होंने जलसमाधि लेने के पहले हवन पूजन शुरू कर दी है. अधिकारी लगातार उन्हें समझने का प्रयास कर रहे हैं.

वहीं, परमहंसका कहना है कि जब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा तब मैं नही मानूंगा. वहीं संत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैंने सरयू नदी का जल मंगवाकर रखा है, मैं इसी जल में नाक डूबा कर समाधी लूंगा. जब मुस्लिमों को एक अलग राष्ट्र मिल सकता है, तो भारत हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं हो सकता है.

संत परमहंस आचार्य ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं. 2 अक्टूबर को जल समाधि लेने की घोषणा की थी. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडेय ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने सरकार को परमहंस आचार्य की मांगों को माने जाने की बात कही है.

जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि आज 29 राज्यों के हिंदू वादी संगठनों के प्रतिनिधि धर्म संसद में शामिल हैं. परमहंसाचार्य ने कहा कि हमारे देश के मुस्लिम समाज का एक बड़ा हिस्सा रोहिंग्या को अपना भाई व पाकिस्तानी को अपना देश मानता है. तालिबान को अपना संबंधी मानता है.

रमहंस आचार्य ने कहा कि, जबकि हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदू को अपना भाई नहीं मान पा रहा है. भारत में उस विचारधारा के प्रति कट्टर सोच रखने वाले लोगों को अब यहां नहीं रहना चाहिए. ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेजा जाए तो उसका खर्च वह स्वयं देने को तैयार हैं।.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here