Mayawati Sanjay Singh

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) होने में 6 महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में सभी सियासी दलों के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं यूपी प्रभारी संजय सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर पलटवार किया है.

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा मायावती (Mayawati) को केजरीवाल (Kejrival) का काम देखना है तो दिल्ली जाकर देखें. आम आदमी पार्टी बाबा साहब के सपने को पूरा कर रही है. शनिवार को लखनऊ में AAP सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में केजरीवाल मॉडल की उपलब्धियां गिनाई और भाजपा समेत अन्य दलों पर भी निशाना साधा.

मायावती के बयान पर संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी की भाषा मायावती जी न बोलें. मायावती दिल्ली जाकर केजरीवाल सरकार के काम देखें. दिल्ली में सरकारी स्कूलों में एयरकंडीशन कमरे, स्विमिंग पूल बेहतर शिक्षा व्यवस्थाएं दी गई. केजरीवाल सरकार ने देश में उच्चकोटि की शिक्षा और व्यवस्था दी. महिलाओं के लिए दिल्ली सरकर ने मुफ्त बस सेवा दी.

भाजपा पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा केजरीवाल के खिलाफ BJP के पास कोई मुद्दा नहीं था. ऑक्सीजन की लड़ाई केजरीवाल लड़ रहे थे, छतरपुर के अंदर एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल है, अयोध्या और भगवान राम सबके है, AAP की घोषणाओं से अन्य दलों में बौखलाहट है. AAP ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही. इसीलिए ये सभी पार्टियां एक सुर में बोल रही है.

बता दें, बसपा सुप्रीमो मायावती ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यूपी चुनाव में AAP पार्टी भी चुनाव लड़ने आ रही है. लेकिन दिल्ली की जनता से जो वादे किये थे वो अभी तक पूरा नहीं कर पाई. कोरोना काल में दिल्ली की केजरीवाल सरकार पूरी तरह से विफल रही.

बता दें कि, बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 15वीं पुण्यतिथि के मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजधानी लखनऊ में शनिवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके बाद मायावती ने एक बड़ी रैली को संबोधित किया. उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बसपा पार्टी का शक्ति प्रदर्शन किया. बसपा अध्यक्ष मायावती ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा जाएगा जिसमें कहा जाएगा कि विधानसभा आम चुनाव से 6 महीने पहले, किसी भी एजेंसी के सर्वेक्षण की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने भारतीय मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव घोषित होने से पहले और वोट पढ़ने तक भी हमारी पार्टी यानी बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिए जातिवादी मीडिया या बीएसपी के विरुद्ध प्रायोजित किया गया मीडिया भी जान बूझ कर बीएसपी को काफी खराब स्थिति में और कमजोर करके दर्शाता रहेगा, जिस से हमारी पार्टी के लोगों को बिलकुल गुमराह नहीं होना है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि इसी संबंध में मुख्य चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी जाएगी. जिसमें विधानसभा आम चुनाव से 6 महीने पहले, किसी भी एजेंसी के सर्वे पर रोक लगे. ताकि उसकी आड़ में जो एजेंसी का धंधा चल रहा है वह बंद हो जाए और चुनाव भी प्रभावित न हो सकें. बता दें कि मायावती द्वारा आयोजित इस रैली में पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here