सैफ अली खान की बेटी होते हुए भी सारा अली खान ने इंडस्ट्री में अपने दम पर एक खास पहचान बना ली है. आज लोग सारा को सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी के अलावा केवल उनके नाम से भी जानते हैं. सारा को लगातार कई फिल्मों के ऑफर्स मिल रहे हैं. ऐसे में वह देखते ही देखते दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है.
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इस वक्त इस्तांबुल में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. इस दौरान 26 साल की सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी की ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी है कि तपती गर्मी में इंटरनेट का पारा हाई हो चुका है.
इस वक्त सारा अली खान अपने काम से ब्रेक लेकर इस्तांबुल में छुट्टियां मनाने गई हुई है, जहां से उन्होंने फैंस का दिन बना दिया है. वह इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों में खूब पसंद की जा रही है. लेटेस्ट फोटो जो उन्होंने इस्तांबुल से शेयर की है, इस फोटो में सारा अली पीली बिकनी पहनकर पूल में नजर आ रही है.
कुछ ही देर में सारा अली खान की यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो चुकी है. लोग इस फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
अलग-अलग पोज देती हुई यह तस्वीरें फैंस द्वारा खूब पसंद की जा रही है. सारा अली खान के कैरियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म “अंतरंगी रे” में देखा गया था. फिलहाल वह लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशक में बन रही अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है. हालांकि अभी इस फिल्म का अधिकारी का ऐलान नहीं हो पाया है.