Aryan Khan Arthur Road Jail Shahrukh Khan

क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान (Aryan Khan) 27 दिन बाद आखिरकार आज जेल से बाहर आएंगे और मन्नत यानी अपने घर में कदम रखेंगे. आज सुबह 5.30 बजे आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) की जमानत पेटी खोली गई, जिसके बाद आर्यन की जमानत के कागज जेल के अंदर पहुंच चुके हैं और रिहाई की प्रक्रिया जारी है.

उम्मीद की जा रही है कि 10.30 बजे से 11 बजे के बीच आर्यन जेल से बाहर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान खुद बेटे को लेने आर्थर रोड जेल पहुंचेंगे. आर्यन को आर्थर रोड जेल से लेने शाहरुख के घर से गाड़‍ियों का काफ‍िला निकल चुका है. तीन SUV शाहरुख के घर मन्नत से रवाना हुई हैं. सूत्रों का कहना है कि शाहरुख खान और आर्यन खान की लीगल टीम भी आर्थर रोड जेल पहुंच सकती है.

दरअसल शुक्रवार देर शाम उनका जमानती ऑर्डर जेल की जमानत पेटी में पहुंच चुका था, लेकिन शाम 5.30 बजे तक जेल अधिकारियों के पास नहीं पहुंच पाया था. सेशन कोर्ट से जमानत के कागजात लेकर वकील सतीश मानशिंदे खुद आर्थर रोड जेल के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उन्हें पहुंचने में देरी हो गई. इससे पहले, एक्ट्रेस जूही चावला ने सेशन कोर्ट पहुंचकर आर्यन के बेल बॉन्ड पर साइन किए थे.

कई घंटे जेल के ऑफिस में बैठे रहे आर्यन

जेल सूत्रों के मुताबिक रिहाई का इंतजार कर रहे आर्यन दोपहर से ही अपना सामान लेकर जेलर के ऑफिस में बैठे थे, लेकिन शाम 6 तक उनकी रिहाई के लिए कोई भी अनाउंसमेंट नहीं हुआ और वे मायूस होकर वापस अपने बैरक में चले गए. जमानत की प्रक्रिया पूरी न हो पाने की वजह से शुक्रवार रात भी आर्थर रोड जेल में बितानी पड़ी.

आर्यन की रिहाई इस पर भी निर्भर करता है कि आर्थर रोड जेल के जमानत बॉक्स में कितने रिलीज ऑर्डर पेंडिंग हैं. अगर पहले से ज्यादा रिलीज ऑर्डर्स हैं तो थोड़ा वक्त लग सकता है और अगर कम रिलीज ऑर्डर हैं तो ज्यादा समय नहीं लगेगा.

आर्यन के स्वागत के लिए मन्नत को सजाया गया

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन के शुक्रवार को जेल से बाहर आने की उम्मीद में उनके घर ‘मन्नत’ के अंदर और बाहर उत्सव का माहौल था. पूरे दिन मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहा और बंगले के अंदर सजावट होती रही. आर्यन के इंतजार में मन्नत को लाइट्स से रोशन कर दिया गया था. आज भी यहां फैन्स की भारी भीड़ सुबह से ही जुटनी शरू हो गई है. इसे देखते हुए मुंबई पुलिस की टीम तैनात है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here