ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू एप पर कई ऐसी वेब सीरीज हैं जिनमें बोल्ड कंटेंट की भरमार है. इनमें काम करके कई अभिनेत्रियों ने सुर्खियां बटोरी हैं. ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं सिमरन खान (Simran Khan). सिमरन ने पलंगतोड़, ब्लूटिक और मोह जैसी वेब सीरीज में काम किया है.
सिमरन खान (Simran Khan) ने पलंगतोड़ में इशिका का किरदार निभाया था. इस किरदार पर कई बोल्ड सीन फिल्माए गए थे. सिमरन खान मूल रूप से पुणे, महाराष्ट्र की रहने वाली है. सिमरन ने मुंबई से ही बीकॉम की डिग्री ली है.
View this post on Instagram
ग्रेजुएशन करने के बाद सिमरन (Simran Khan) ने मॉडलिंग में हाथ आजमाया था. वहां से वह एक्टिंग की दुनिया में आ गई. सिमरन ने कई ब्रांड के लिए मॉडलिंग की है और साथ ही कुछ म्यूजिक वीडियो भी किए हैं.
सिमरन खान (Simran Khan) को असली पहचान कुछ बोल्ड वेब सीरीज करने के बाद मिली. सिमरन ने साल 2021 में ओटीटी पर पलंग तोड़ से अपना डेब्यू किया था. पलंग तोड़ के बाद सिमरन अब तक कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी है.
View this post on Instagram
सिमरन खान (Simran Khan) ने जितनी भी वेब सीरीज में काम किया है सब में उन्होंने जमकर इंटिमेट सीन दिए हैं. सिमरन सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.