आए दिन ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पर वेब सीरीज (Web Series) रिलीज होती रहती है. ऐसी एक सीरीज है जो अपने बोल्ड कंटेंट को लेकर काफी चर्चाओं में रही है. वेब सीरीज का नाम है चरमसुख चॉल हाउस (Charmsukh Chawl House), पिछले समय में काफी चर्चा में रही है. इस सीरीज में स्नेहा पॉल (Sneha Paul) ने खूब बोल्ड सींस दिए थे. इस सीरीज में वह मुख्य किरदार में हैं. उन्होंने कोई स्टार के साथ जमकर हॉट सींस और बोल्डनेस का तड़का लगाया है. स्नेहा पॉल ने सारी मर्यादाओं को इस वेब सीरीज में तोड़ दिया है.
स्नेहा पॉल (Sneha Paul) किसी पहचान की मोहताज नहीं है, वह कई वेब सीरीज (Web Series) में बोल्डनेस का तड़का लगा चुकी हैं. स्नेहा अपनी सीरीज मे दिए गए बोल्ड सींस को लेकर खूब पसंद की जाती हैं. अभिनेत्री आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. उन्होंने कई ऐसी वेब सीरीज की है जिसे देखने के लिए दर्शक मजबूर हो गए हैं.
चरमसुख चॉल हाउस (Charmsukh Chawl House)
स्नेहा पॉल (Sneha Paul) की चरमसुख चॉल हाउस (Charmsukh Chawl House) उल्लू एप (ULLU Originals Web Series) की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज (Web Series) में से एक है. इस वेब सीरीज (Web Series) में पहली बार स्नेहा ने उल्लू एप के साथ काम किया है. स्नेहा पॉल ने इस वेब सीरीज में रेनू भाभी की भूमिका निभाई थी, इस वेब सीरीज के बाद वह मशहूर हुई थी. इस वेब सीरीज में उन्होंने तमाम हदों को पार कर दिया था. इस वेब सीरीज को आप अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते.
यह मुंबई के एक चॉल हाउस की कहानी है, जहां एक परिवार रहता है. एक दिन रीनू का देवर कुछ दिनों के लिए उनके घर पर रहने आता है. उसे रीनू से प्यार हो जाता है. रीनू भी उससे प्यार करने लगती है. कुछ समय बाद दोनों फिजिकल रिलेशन में आ जाते हैं.
स्नेहा (Sneha Paul) का जन्म 27 नवंबर 1994 को कोलकाता में हुआ था. स्नेहा पॉल ने 2016 में अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. इसके बाद उन्होंने 2018 में बंगाली थिएटर की तरफ रुख किया. 2018 में उन्होंने हिंदी शार्ट वीडियो किए. 2021 में चरमसुख डॉल हाउस सीरीज 1 में नजर आई थी.
स्नेहा पॉल (Sneha Paul) असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड है. वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ अक्सर साझा करती रहती हैं, जिसमें उनकी बोल्डनेस साफ दिखाई देती है.