वेब सीरीज की दुनिया में स्नेहा पॉल (Sneha Paul) काफी पॉपुलर है. स्नेहा असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड और बिंदास है. ऐसा माना जाता है कि स्नेहा कुछ ही दिनों में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ लोकप्रिय हो गई और उनके दर्शकों द्वारा उन्हें प्रसिद्ध कर दिया गया. उनके दर्शक उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं. वैसे भी आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की कमी रहती है. वक्त ने हर किसी की लाइफ को बदल दिया है और OTT भी इसी फास्ट लाइफ का एक हिस्सा है.
आज के दौर में दर्शक सिनेमाघरों की बजाए अपने स्मार्टफोन या घर पर ही लैपटॉप में फिल्में और वेब सीरीज देखना बेहतर समझते है. OTT की दुनिया ने बहुत से अनजान लोगों को रातों रात स्टार बना दिया और इसी में से एक है स्नेहा पॉल. उनकी वेब सीरीज “चरमसुख चॉल हाउस” ने खूब सुर्खियां बटोरी है. स्नेहा इस वेब सीरीज में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुई हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ही अंदाज में फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. स्नेहा बेहद टैलेंटेड और खूबसूरत है. वह वेब सीरीज, संगीत, वीडियो और फिल्मों में दिखाई देती है.
चर्मसुख चोर हाउस की अपार सफलता के साथ इसका दूसरा सीजन “चरमसुख चॉल हाउस 2” (Charamsukh Chawl House- 2) भी काफी फेमस हुआ था. स्नेहा की यह वेब सीरीज भी परिवार के साथ नहीं देखी जा सकती. स्नेहा का इंस्टा अकाउंट उनकी बोल्ड और हॉट तस्वीरों से भरा हुआ है. वह कभी बिकनी पहने नजर आती है तो कभी मोनोकिनी की पहन कर इंटरनेट पर तहलका मचाती हैं.
इस सीरीज के दूसरे सीजन में पति पत्नी और उसके भाई के रिश्ते पर आधारित कहानी को दिखाया गया है, जिसमें भाई की पत्नी से देवर का अफेयर हो जाता है और उन दोनों के बीच वह सब कुछ होता है जो कि एक पति और पत्नी के बीच होता है. फिर इस बात का पता उसके पति को चल जाता है. इन्हीं तीनों के इर्द-गिर्द इस वेब सीरीज की कहानी को घुमाया गया है. इस वेब सीरीज में स्नेहा ने बोल्डनेस की तमाम हदों को पार कर दिया है.
इस वेब सीरीज में स्नेहा पॉल ने काफी इंटिमेट सींस दिए हैं. उन्होंने कैमरे के सामने अपने कपड़े तक उतार कर सनसनी मचा दी है. स्नेहा की इंटिमेट सींस ऐसे हैं कि दर्शक कविता भाभी फेम कविता राधेश्याम और ललिता भाभी फेम आभा पॉल को भी भूल गए हैं. आपको बता दें कि यह दोनों अभिनेत्रियां बोल्ड सीन देने में माहिर हैं. लेकिन स्नेहा ने इन दोनों को भी फेल कर दिया है. सीरीज में वह साड़ी पहन कर अपनी अदाओं का जादू चल आती हुई नजर आ रही हैं.
यह वेब सीरीज जब रिलीज हुई थी तो यूट्यूब पर स्नेहा के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप वायरल हुए थे. उन्होंने हजारों लाखों व्यू हासिल किए थे. स्नेहा अपने हॉट अंदाज के लिए मशहूर रहती हैं. वह अभी से नहीं बल्कि पिछले कई वर्षों से अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं.