रंगो के पर्व होली के अवसर पर सोशल मीडिया के जरिए सभी लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ बधाई देने के चक्कर में एक गलती कर गए. इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए मजेदार कमेंट किए हैं.
नवाज़ शरीफ ने अपने अधिकारी ट्विटर हैंडल से हैप्पी होली के साथ दिए का इमोजी लगा दिया, जबकि सोशल मीडिया पर लोग दीपावली की बधाई देते हुए दिए की इमोजी उपयोग करते हैं. मगर नवाज़ शरीफ ने इस बात का ध्यान नहीं दिया और सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गए.
सोशल मीडिया यूजर्स ने नवाज़ शरीफ की क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा की भाई तुम होली पर भी दिवाली माना लेना चाहते हो क्या? एक अन्य ने कमेंट किया, पाकिस्तान की बदहाली ने मियां शरीफ की दिमागी हालत बिगाड़ दी है. तभी तो होली के मौके पर दीप जला रहे हैं या फिर होली पर गंजा भांग तो ज्यादा नहीं चढ़ गई है.
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा की पड़ोसी मुल्क से होली और दीपावली दोनों की बधाई आई है. इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा की पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को पता भी नहीं की त्यौहार कैसे विश किए जाते हैं. पाकिस्तान में अब कितने ही हिंदू बचे हैं, शायद इसलिए आपको नहीं पता की दीपावली में दिए जलाया जाते हैं और होली में रंग उड़ाए जाते हैं.