अंजली अरोरा (Anjali Arora) सोशल मीडिया स्टार (Social media star) हैं. इस वक्त सोशल मीडिया स्टार अंजली अरोरा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के नए शो “लॉकअप” (lockup) में पार्टिसिपेट कर रही हैं. कंगना रनौत का नया शो लॉकअप पापुलैरिटी के मामले में सभी को पीछे छोड़ रहा है. इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है.
कंगना रनौत के शो लॉकअप में अंजली अरोरा की बतौर कंटेंस्टेंट् एंट्री हुई है. वह सोशल मीडिया स्टार हैं, जो फॉलोअर्स के मामले में कई बड़े सेलिब्रिटीज को पीछे छोड़ती हैं. कंगना को जब अंजली अरोरा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या के बारे में पता चला तो वह दंग रह गई.
अंजली अरोरा को इंस्टाग्राम पर 10.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, जबकि कंगना के सिर्फ 7.9 मिलियन ही फॉलोअर्स है. अंजली फिल्मी गानों पर रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं, जो जमकर वायरल होते हैं.
खूबसूरती और बोल्डनेस के मामले में अंजली अरोरा किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. उनकी हर फोटो पर लाखों लाइक्स आते हैं. कुछ दिनों पहले अंजलि ने कच्चा बादाम गाने पर एक डांस वीडियो बनाया था जो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया.
अपने नए शो में कंगना ने अंजली अरोरा के फॉलोअर्स को लेकर उन पर तंज कसा. कंगना ने अंजलि को ग्रील करते हुए पूछा कि वह ऐसा क्या करती हैं जिसकी वजह से उनके सोशल मीडिया पर इतने ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कंगना ने अंजलि से कहा कि मैं समझ नहीं पा रही हूं कि आपके एक करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स क्यों है?
इसके साथ कंगना रनौत ने अंजलि से यह भी पूछा कि वह उन्हें बताएं कि उन्हें अंजलि को क्यों फॉलो करना चाहिए? अंजलि ने कंगना के सवाल का जवाब कुछ कह कर नहीं बल्कि एक डांस परफॉर्मेंस के जरिए दिया. अंजलि ने मिमी फिल्म के गाने “परम सुंदरी” पर धमाकेदार डांस करके कंगना को खुश कर दिया.