भारत में क्रिकेट खेलने के लिए अमेरिका की स्टार (Tara Norris) आ रही हैं. दिलचस्प है कि वह पहली बार इस देश में खेलेंगी. वह मुंबई में इस महीने महिलाओं के लिए खेली जाने वाली टी-20 लीग में हिस्सा ले सकती हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 10 लाख में टीम में शामिल किया है.
डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक कराया जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स टीम अपने अभियान का आगाज 5 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से करेगी. अमेरिका की पेसर तारा नॉरिस (Tara Norris US Cricketer) एसोसिएट देश से शुरुआती महिला प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली एकमात्र क्रिकेटर हैं.
वह मुंबई में इस महीने 4 मार्च से शुरू होने वाली इस टी-20 लीग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से खेल के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने को उत्साहित हैं. नॉरिस ने अभी तक के अपने करियर में 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं.
तारा ने दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से जारी बयान में कहा, इस लीग में कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और भाग्यशाली हूं कि मुझे उनमें से कुछ के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा. उम्मीद करती हूं कि उनमें से कुछ एक के साथ खेलूंगी भी. मैं ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश करूंगी.
Also Read- रोमांस और थ्रिलर सब कुछ देखने को मिलेगा इन वेब सीरीज में
Tara Norris
View this post on Instagram
इसके साथ ही इस अमेरिकी क्रिकेटर ने कहा है कि मैं पहले कभी भारत नहीं आई हूं, मुझे यहां परिस्थितियों और मौसम के बारे में सीखने को मिलेगा. उन्होंने कहा है कि वह इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से एसोसिएट देशों को गौरवान्वित करना चाहेंगी. उन्होंने कहा है कि मैं निश्चित रूप से सभी एसोसिएट देशों को गौरवान्वित करना चाहती हूं.
उन्होंने कहा है कि, मैं इन सभी खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कर रही हूं. काफी महिला खिलाड़ियों को फंड और सुविधाओं के लिए जूझना पड़ता है. मैं एसोसिएट देशों के लिए जागरूकता बढ़ाना चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि अगले साल ज्यादा खिलाड़ी शामिल होंगे.
आपको बता दें कि तारा नॉरिस का जन्म 4 जून 1998 को अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुआ था. वह बाएं हाथ की तेज गेंदबाज है और बाएं हाथ से ही बल्लेबाजी भी करती हैं. वह अमेरिकी महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने अक्टूबर 2021 में अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का आगाज किया था.