image98

अगर आप लागत में कोई अच्छा बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको एक ऐसा आइडिया दे रहे हैं, जिसे आप अपने एक छोटे से कमरे में शुरू कर सकते हैं और घर बैठे लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं.

कम पैसों में मशरूम की खेती (Mushroom Farming) करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। घर की चार दीवारी (Earn money from home) में ही आपकी कमाई शुरू हो जाएगी और न ही इसके लिए कोई खास ट्रेनिंग लेने की जरूरत होती है. आप सिर्फ 5 हजार रुपये लगाकर भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

होगी लाखों रुपये की कमाई

मशरूम की खेती (mushroom farming) का बिजनेस काफी बढ़िया मुनाफे वाला है. इसमें लागत का 10 गुना तक का फायदा (Profit in mushroom Farming) हो सकता है. पिछले कुछ सालों में मशरूम की डिमांड में भी तेजी आई है. ऐसे में मशरूम की खेती का बिजनेस काफी फायदेमंद हो सकता है.

अक्टूबर से मार्च के बीच इसकी खेती की जाती है. मशरूम बनाने के लिए गेहूं या चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स के साथ मिलाकर कंपोस्ट खाद तैयार किया जाता है. कंपोस्ट खाद तैयार होने में महीने भर का समय लगता है. इसके बाद किसी सख्त जगह पर 6-8 इंच मोटी परत बिछाकर मशरूम के बीज लगाए जाते हैं, जिसे स्पॉनिंग भी कहते हैं.

बीज को कंपोस्ट से ढक दिया जाता है. करीब 40-50 दिन में आपका मशरूम काटकर बेचने लायक हो जाता है. रोज काफी मात्रा में मशरूम मिलते रहेंगे. मशरूम की खेती खुले में नहीं होती है, इसके लिए शेड वाली जगह की जरूरत होती है. जिसे आप एक कमरे में भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े- 10,000 रुपये के शुरुआती निवेश के साथ ऐसे शुरू करें बिजनेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here