बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुई है. मुंबई के रहने वाले एक शख्स किरीट जसवंत शाह का दावा है कि उन्होंने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ में एक फ्लैट खरीदा था, इसकी कीमत करोड़ों में थी.
शख्स का दावा है कि अब तक उसने कंपनी को 8600000 दे चुका है फिर भी उसे फ्लैट नहीं मिला है.
ऐसे में इस शख्स ने गौरी खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, क्योंकि शाहरुख की पत्नी इस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर है. सिर्फ इतना ही नहीं इस शख्स ने तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और डायरेक्टर महेश तुलसियानी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है. तीनों पर धारा 409 लगी है.
Also Read- सहारा गांधी परिवार का ही लेना पड़ा. अनुपम खेर ने किया ट्वीट तो मिला जवाब
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शख्स का कहना है कि उन्होंने ब्रांड एंबेसडर गौरी खान के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर यह फ्लैट खरीदा था. आपको बता दें कि गौरी खान को इस बात के बारे में जानकारी ही नहीं है. वह कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं, इसलिए उनका भी नाम इस एफआईआर में आया है.