एनसीपी प्रवक्ता व मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह संबित पात्रा (Sambit Patra) से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. नवाब मलिक और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का यह वीडियो न्यूज 24 (News 24) के डिबेट शो ‘राष्ट्र की बात’ का है. वीडियो में जहां संबित पात्रा ने नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम का रिश्तेदार बताया तो वहीं नवाब मलिक ने भी भाजपा प्रवक्ता को जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
डिबेट में संबित पात्रा ने नवाब मलिक पर तंज कसते हुए कहा, आप तो केवल ब्लैक मनी बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका जवाब देते हुए एनसीपी नेता ने कहा, एक बवासीर का डॉक्टर महिला का ऑपरेशन करके उसे मार डालता है, वह पार्टी का प्रवक्ता अभी कुछ कह रहा था. जो महिलाओं को मार डालता है वह राजनीति पर ज्ञान बांट रहा है.
नवाब मलिक की बात पर संबित पात्रा ने कहा, दाऊद इब्राहिम के साथी फेक न्यूज पर इतना मत चिल्लाइये. आप तो दाऊद इब्राहिम से बात करते हो, उसके साथ रिश्ता है आपका. आपकी घर की लड़कियों की शादी हुई है उनके घर में. उनकी बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए नवाब मलिक ने कहा, अगर बदतमीजी करोगे तो बदतमीजी में हम तुम्हारे बाप हैं समझे.
नवाब मलिक ने संबित पात्रा को फटकार लगाते हुए आगे कहा, औकात में रहो संबित पात्रा, महिलाओं को मारने वाले, बिना डिग्री के डॉक्टर बदतमीजी बंद करो. वहीं संबित पात्रा भी जवाब देने से पीछे नहीं हटे और बोले, दाऊद इब्राहिम की धमकी यहां मत दो, डरता नहीं हूं मैं दाऊद इब्राहिम से. नवाब मलिक और संबित पात्रा की इस बहस को देख खुद न्यूज एंकर मानक गुप्ता भी परेशान हो गए.
पहले उन्होंने दोनों को चुप कराने की कोशिश की, लेकिन चुप न होने पर उन्होंने ऑडियो ही बंद करने के लिए कह दिया. नवाब मलिक और संबित पात्रा के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं.
OMG! What did I just watch? pic.twitter.com/duxzhqELlD
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) October 14, 2021