सोशल मीडिया (Social media) प्लेटफॉर्म पर कुछ भी शेयर कर देना आपके गले की हड्डी कभी भी बन सकता है. ऐसा ही कुछ मामला आया है पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना का, जहां एक अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने 7 साल के बच्चे के साथ न्यूड तस्वीर शेयर कर दी थी.
एक्ट्रेस का नाम अकुआपेम पोलो (Akuapem polo) है. जिन्हें लोग रोसमंड ब्राउन (Rosmond brown) के नाम से भी जानते हैं. रोजमंड सिंगल मदर हैं. उन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन पर उसके साथ न्यूड तस्वीर खिंचवाई थी. तस्वीर में रोसमंड ने कुछ भी नहीं पहना था और उनके 7 साल के बेटे ने सिर्फ शॉर्ट्स पहना हुआ था.
यह पूरा मामला 2020 का है. रोसमंड ब्राउन की उनके बेटे के साथ तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. जिसके बाद हर कोई इस सोच में डूब गया था कि आखिर इस अभिनेत्री ने अपने 7 साल के बच्चे के साथ इस तरह की तस्वीर कैसे खिंचवाई? कोई अपने बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकता है? यही सवाल हर कोई पूछ रहा था.
बेटे के साथ उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद यह पूरा मामला कोर्ट में पहुंच गया था. जिसके बाद कोर्ट ने रोसमंड को 90 दिनों तक जेल में रहने की सजा सुनाई थी. इसके खिलाफ रोसमंड ने याचिका भी दायर की थी. इस याचिका पर अप्रैल में भी सुनवाई हुई थी. लेकिन अब कोर्ट ने रोसमंड की इस अपील को रद्द कर दिया है. जिसके बाद रोसमंड को 90 दिनों तक जेल में रहने की सजा ही काटनी होगी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे मामले पर जज क्रिस्टीना क्रेन ने कहा कि सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीर शेयर करने का मामला परेशान करने वाला है. उन्होंने कई सवाल भी पूछे. उन्होंने कहा कि क्या इस महिला ने अपने बच्चे से तस्वीर पोस्ट करने से पहले पूछा था? क्या इन्होंने अपने बच्चे की प्राइवेसी का ख्याल रखा था?