yogi adityanath

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) लगातार सवालों के घेरे में आती जा रही है. उत्तर प्रदेश में महामारी गांव-गांव पहुंच चुकी है. गांव-गांव लाशें गिर रही हैं. आंकड़ों के साथ हेर फेर करने के आरोप भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर लग रहे हैं.

पहले उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत से हजारों जाने चली गई. ऑक्सीजन के लिए पहले लोग दर-दर भटक रहे थे. उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था (Health system) चरमराई हुई है. अपनों की जान बचाने के लिए लोग दर-दर भटकने पर मजबूर हुए, लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपनी नाकामी मानने के लिए तैयार नहीं थी.

इसके अलावा मृतक शरीर के साथ भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और उत्तर प्रदेश का प्रशासन न्याय नहीं कर पाया. नदियों में बहती हुई लाशें देखी गई. गंगा नदी में सैकड़ों की संख्या में तैरती हुई लाशें उत्तर प्रदेश की बदहाल व्यवस्था की गवाही दे रही थी. लेकिन इसके बाद भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपनी नाकामी मानने के लिए तैयार नहीं थी.

अब जो उत्तर प्रदेश से तस्वीरें आ रही हैं वह मानवता को शर्मसार करने वाली हैं धर्म के रीति-रिवाजों को शर्मिंदा करने वाली हैं. उत्तर प्रदेश में नदियों के किनारे सैकड़ों की संख्या में लाशों को रेत के नीचे दफन कर दिया गया. उत्तर प्रदेश शासन और प्रशासन द्वारा किए गए इस कृत्य की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई.

अब जो उत्तर प्रदेश से तस्वीरें आ रही है, वह बेहद ही भयावह है और निंदनीय है. नदियों के किनारे रेत के अंदर दफन की गई लाशों के ऊपर से उनका कफन भी निकाला जा रहा है. ताकि आलोचना करने वालों को सबूत ना मिले की रेत के नीचे लाशें दफन है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर वह काम कर रही है जो मानवता के खिलाफ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here