फिल्मों से लेकर वेब सीरीज (Web series)तक में महिला प्रधान कंटेंट की मांग लगातार बढ़ रही है. दर्शकों की रूचि को देखते हुए निर्माता भी इस तरह के कंटेंट लगातार अलग-अलग प्लेटफार्म पर परोस रहे हैं.
सयानी गुप्ता (Sayani Gupta)
ऐसी ही एक वेब सीरीज (Web series) “फॉर मोर शॉट्स प्लीज” भी है. इस वेब सीरीज में सयानी गुप्ता ने अपनी कातिल अदाओं से दर्शकों को घायल कर दिया था. इस वेब सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
अदिति पोहनकर (Aditi Pohankar)
View this post on Instagram
अदिति पोहनकर ने वेब सीरीज (Web series) “शी” में कमाल के बोल्ड सीन दिए हैं. यह वेब सीरीज एक ऐसी लड़की की कहानी है जो मुंबई पुलिस में सीनियर कांस्टेबल है और अपनी विधवा मां के साथ रह रही है. इसके अलावा वह अपने पति को तलाक भी देना चाहती है. उसकी लाइफ में कई ऐसी परिस्थितियां बनती है कि वह अपने आप को एक अनाकर्षक समझने लगती है.
करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma)
“रागिनी एमएमएस रिटर्न्स” मे करिश्मा शर्मा ने बोल्ड सीन देकर तहलका मचा दिया था. इस वेब सीरीज (Web series) की काफी चर्चा हुई थी.
View this post on Instagram
करिश्मा अपनी रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड है. सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करके फैंस को अपने से जोड़े रहती हैं.
आभा पॉल (Abha Paul)
आभा पॉल की वेब सीरीज (Web series) “लोलिता पीजी हाउस” भी काफी चर्चा में रही है. इस वेब सीरीज में आभा ने जमकर बोल्ड सीन दिए हैं. इस वेब सीरीज की भी खूब चर्चा हुई थी. इस वेब सीरीज में शादीशुदा महिला ललिता का रोल प्ले किया था आभा ने, जो कम उम्र के लड़कों को पीजी किराए पर देती है.
View this post on Instagram
आभा अपनी रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड है. सोशल मीडिया के जरिए जमकर अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेर थी रहती हैं. इस वेब सीरीज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें आधा अपनी बोल्डनेस से तहलका मचाती नजर आ रही है.
फ्लोरा सैनी (Flora Saini)
फ्लोरा सैनी बोल्ड अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं. “गंदी बात” वेब सीरीज में फ्लोरा ने इंटिमेट सींस देकर सनसनी मचा दी थी. इस सीरीज में उन्होंने लेस्बियंस सिम देकर भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसमें उन्होंने अन्वेषी जैन के साथ काफी हॉट सीन दिए थे. रिलीज से पहले ही इस वेब सीरीज के काफी सीन लीक हो गए थे.
View this post on Instagram