साउथ फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार की जाने वाली समांथा प्रभु (Samantha Prabhu) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. समांथा साउथ इंडस्ट्री की उन चंद हसीनों में शामिल हैं जो अपने एक छोटे से छोटे किरदार में भी जान फूंक देती हैं और फिर सुर्खियों में छा जाती हैं.
समांथा प्रभु (Samantha Prabhu) ने बहुत ही कम समय में अपने बेहतरीन अभिनय और दमदार शख्सियत के बदौलत बहुत नाम कमाया है. ना सिर्फ नाम बल्कि उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर चकाचौंध भरी दुनिया में अपनी जगह भी बनाई है.
बयान जो आया था चर्चा में (Samantha Prabhu)
समांथा प्रभु (Samantha Prabhu) तलाक से पहले एक बयान देकर सुर्खियों में छा गई थी. दरअसल समांथा से एक इंटरव्यू के दौरान बहुत ही अजीब सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है. कुछ ऐसा ही समांथा के साथ भी हुआ. अभिनेत्री से सवाल इस तरह पूछा गया था कि उनके लिए खाना ज्यादा जरूरी है या फिर से’क्स?
सवाल सुनकर समांथा ने पहले तो इसका जवाब देने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने दोनों ऑप्शन में से से’क्स को चुना था. इस जवाब को लेकर भी समांथा काफी सुर्खियों में छाई हुई थी.
फिलहाल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ अपनी तस्वीरें शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है. फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. समांथा प्रभु (Samantha Prabhu) ने पीकॉक मैगजीन के मई जून 2022 कवर के लिए फोटोशूट करवाया है, जो काफी वायरल हो रहा है. पीकॉक मैगजीन के लिए समांथा प्रभु कवर गर्ल बनी हुई है. समांथा प्रभु का यह फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी कि’लर लग रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram