OTT पर वेब सीरीज की भरमार है. वेब सीरीज में भी अगर अभिनेत्रियों की बात की जाए तो आयशा कपूर (Ayesha Kapoor) बोल्ड सीन देने में सबसे आगे हैं. आयशा कपूर ने अपनी हर वेब सीरीज में एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन दिए हैं, जिससे दर्शकों को उन्होंने काफी हैरान किया है. आयशा कपूर की हर वेब सीरीज में बोल्ड कंटेंट की भरमार होती है.
आयशा कपूर का बोल्ड वेब सीरीज में नाम आना लाजमी है. उन्होंने सील2 के अलावा झोल में भी काफी बोल्ड सींस दिए हैं. लेकिन एक और वेब सीरीज है जिसमें उन्होंने इन दोनों वेब सीरीज के मुकाबले सबसे ज्यादा हॉट सींस दिए हैं.
सियापा (Siapa)
सियापा (Siapa) वेब सीरीज में आयशा कपूर और सिमरन खान ने बोल्डनेस की हर हद को पार करते हुए दर्शकों को काफी हैरान किया है.
इस वेब सीरीज की कहानी बच्चे और वाइफ को लेकर है, जिसमें पिता और उसके बेटे की कहानी को दर्शाया गया है. इस वेब सीरीज मे आयशा कपूर ने हद से ज्यादा बोल्ड सींस दिए हैं. कुछ सींस तो ऐसे हैं जिन्हें देखकर दर्शकों के पसीने तक छूट गए.
सबसे खास बात यह है कि आयशा कपूर ने कई वेब सीरीज में बोल्डनेस का तड़का लगाया है. आयशा कपूर की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. दर्शक उनकी वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
आपको बता दें कि आयशा कपूर सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड है. आयशा कपूर का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी बोल्डनेस की गवाही देता है. आयशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और ऐसे में जब भी वह अपनी कोई तस्वीर शेयर करती हैं तो उनके फैंस उस पर कमेंट की भरमार लगा देते हैं.
View this post on Instagram