यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस बड़ा एक्शन लेते हुए यूक्रेन की संसद में एक कानून को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत यूक्रेन में रूस या फिर रूस के नागरिको की संपत्ति को जप्त किया जा सकेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की ओर से इस संबंध में फैसला लिया गया है.
यूक्रेन की सांसद ने ट्वीट किया है कि यूक्रेन की संसद आवश्यक रक्षा और सुरक्षा कानूनों पर मतदान करने के लिए बैठी थी. उन्होंने बताया कि यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर यह एक त्वरित सत्र था जो तनावपूर्ण भी था. उन्होंने कहा कि संसद में भी सभी सांसदों ने सत्र की शुरुआत में राष्ट्रगान गाया.
इसके अलावा आपको बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि अब हम आत्मरक्षा बहुत कर चुके, अब हम हमला करेंगे. रूस अब आत्मरक्षा की लड़ाई नहीं लड़ेगा बल्कि हमला करेगा.
आपको बता दें कि रूस ने हमले में यूक्रेन को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन यूक्रेन है कि हार मानने के लिए तैयार नहीं है. यूक्रेन रूस के आगे घुटने टेकने के लिए तैयार नहीं है. रूस ने हमला करने से पहले शायद जो रणनीति बनाई थी वह फेल हो चुकी है.