उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे. 10 मार्च को ही पता चलेगा की उत्तर प्रदेश की जनता ने इस बार किसे सत्ता सौंपी है. 10 मार्च को ही पता चलेगा कि बीजेपी के विकास के नाम पर जनता वोट दे रही है या फिर अखिलेश यादव तथा विपक्षी दलों के बदलाव के नाम पर.
बताया जा रहा है कि अभी तक जितने चरण के चुनाव हुए हैं उसमें बीजेपी समाजवादी गठबंधन से काफी पीछे नजर आ रही है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसका पता भी 10 मार्च को ही चलेगा. लेकिन जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी बदलाव की बयार को भांप चुके हैं.
सोशल मीडिया पर कुछ खबरें चल रही है, जिसके मुताबिक अयोध्या डीएम ने अपने आवास के बोर्ड का रंग बदलवा लिया है. जो सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही है उसके मुताबिक पहले उनके आवास का रंग भगवा था और अब हरा कर दिया गया है.
क्या ये सही है,DM अयोध्या?
'भगवा' बोर्ड बदलते मौसम को देखते हुए 'हरा' कर दिया?😃 pic.twitter.com/Jg5bjWSccE
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) March 2, 2022
मैं ग़लत नहीं कहता था कि चूहे पहले भागते है ! ऊपर से नीचे तक नौकरशाही बदल रही है ! अयोध्या के डीएम घर से केसरिया बोर्ड हटा कर हरा लगा रहे है ! हद है ! अखिलेश यादव तो अपने घर का बोर्ड तक हरा नहीं लगवाते पर इन अफ़सरों का बदलाव बता रहा है कि दस मार्च को बाबा की विदाई तय मान रहे यह ! https://t.co/mad8fBvXgv pic.twitter.com/lL24gSQb9p
— Sanjay sharma (@Editor__Sanjay) March 2, 2022
राजनीति में कहा जाता है कि सत्ता परिवर्तन की भनक सबसे पहले प्रशासनिक अधिकारियों को ही लगती है तो क्या अयोध्या केडीएम इसी कारण अपने आवास का रंग भगवा से बदलवा कर हरा कर रहे हैं?
हालांकि सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि हरे रंग का बोर्ड तो अखिलेश यादव भी इस्तेमाल नहीं करते. तो फिर अगर भगवा रंग के बोर्ड को बदला गया है तो क्या प्रशासनिक अधिकारी यह समझ चुके हैं कि बीजेपी की विदाई होने वाली है 10 मार्च को?