देवों के देव महादेव में मां पार्वती का किरदार निभा कर पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) टीवी की दुनिया में छा गई थी. टीवी पर मां पार्वती के किरदार में देख दर्शक उनको असल जिंदगी में भी पूजनीय लगे थे. पूजा बनर्जी का सादगी भरा अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आता था. लेकिन असल जिंदगी में पूजा बनर्जी काफी हॉट है.
पूजा बनर्जी अपने बिकनी लुक्स और कातिलाना डांस सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अक्सर शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक अलग ही लुक उनके दर्शकों को और फैंस को देखने को मिलता है. अपने हॉट लुक्स से फैंस को हमेशा सरप्राइस देने वाली पूजा का इन दिनों एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खुद पूजा बनर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “अपने दोस्तों के संग जरूर ट्राई करें”.
View this post on Instagram
इस वीडियो में टीवी की पार्वती पूजा बनर्जी पतली कमरिया गाने पर जोरदार ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में पूजा ना केवल अपने गाने के बोल पर थिरकते नजर आई बल्कि, ब्रालेट के साथ डेनिम जींस में भी दिखाई दी है. वायरल हो रहे वीडियो पर उनके कुछ फैंस खुश हो रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो इस पोस्ट के बाद पूजा को ट्रोल भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है, आप वही हो ना जो हमारी पार्वती बनी थी? वैष्णो देवी बनी थी? आप में हम मां देखते हैं, थोड़ा कंट्रोल करें. इससे पहले भी पूजा बनर्जी कई बार अपने मॉडर्न कपड़ों की वजह से ट्रोल हो चुकी है पूजा अनुज कपाडिया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना की पत्नी है. वह अक्सर ही पूजा के वीडियोस और तस्वीरों में नजर आती हैं.
पूजा बनर्जी ने कई फिल्मों में भी काम किया है. हिंदी फिल्मों में “राजधानी एक्सप्रेस”, “रमैया वस्तावैया” और “ग्रेट ग्रैंड मस्ती” शामिल है. पूजा बनर्जी कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. कहानी हमारी महाभारत की, कहानी घर घर की, करम अपना-अपना, सपना बाहुबल का.. विदाई, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, किस देश में निकला होगा चांद, यह रिश्ता क्या कहलाता है और कस्तूरी जैसे सीरियल में दिखाई दी है.