आज का दौर OTT का है. आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई न कोई नई वेब सीरीज (Web series) चर्चाओं में रहती है. आजकल टीनएजर्स वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं.
वेब सीरीज देखने के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं, जिनमें से एक उल्लू एप है. बता दें कि इस मशहूर ऐप में बोल्ड सींस की भरमार है. हाल ही में रिलीज हुई बोल्ड वेब सीरीज “पलंग तोड़” (Palang tod) ने तहलका मचा रखा है. जिसे देखकर लोगों की नींद उड़ी हुई है.
इस वेब सीरीज में बोल्ड सींस करने वाली अभिनेत्री अदिति कोहली (Aditi Kohli) काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. वह अपनी असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड हैं. आदिति कोहली ने वेब सीरीज “पलंग तोड़” में भर भर कर बोल्ड सींस दिए हैं.
इस सीरीज में आदिति कोहली ने नित्या का रोल निभाया है, जो अपने बॉयफ्रेंड के साथ फिजिकल रिलेशन में दिखाई देती है. अभिनेत्री अपनी रियल लाइफ में कितनी बोल्ड है, इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी तस्वीरों से लगाया जा सकता है. इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीरें मौजूद है.
View this post on Instagram
अभिनेत्री कभी बिकनी में नजर आती है तो कभी टॉपलेस दिखाई देती है. उनकी इन फोटोस को देख कर किसी के भी होश होश सकते हैं.