ओटीटी (OTT) की दुनिया की तरफ दर्शकों का रुझान काफी बढ़ गया है चाहे फिल्में हो या फिर वेब सीरीज (Web Series) हो, दर्शक ओटीटी पर देखना पसंद कर रहे हैं. अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की पसंद के हिसाब से हर तरह की फ़िल्में और वेब सीरीज उपलब्ध हैं. दर्शक अपनी पसंद के हिसाब से फ़िल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख भी रहे हैं.
ओटीटी पर ऐसा ही एक प्लेटफार्म में हंटर एप (Hunter App). यहां भी कई तरह की वेब सीरीज दर्शकों के लिए उपलब्ध है. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसी ही एक वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसका नाम सौदा (Web Series Sauda) है. इस वेब सीरीज में Jayshree Gaikwad और Rani pari ने मुख्य भूमिका निभाई है और खूब रोमांटिक और बोल्ड सीन्स भी दिए हैं.
सौदा वेब सीरीज (Web Series On OTT) की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक ही लड़के को चाहती है और उसे लड़के को पाने के लिए अपने आप का सौदा कर देती है. हालांकि इस वेब सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको इसे देखना होगा. प्रत्येक एपिसोड का रनिंग टाइम 25 से 30 मिनट का है. इस वेब सीरीज को हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है.
हंटर ऐप पर सौदा वेब सीरीज का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था उसे वक्त भी इसे दर्शकों की खूब सराहना मिली थी. इसके बाद वेब सीरीज जैसे ही रिलीज हुई, दर्शकों ने इसे हिट कार दे दिया. जय श्री गायकवाड और रानी परी के बोल्ड सींस और रोमांस को इस वेब सीरीज में दिखाया गया है. जय श्री भी एक खूबसूरत अभिनेत्री है और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी है.
Also Read- ये हैं अल्ट बालाजी की अब तक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज
Sauda Web Series Actress Jayshree Gaikwad
View this post on Instagram
अब तक जय श्री गायकवाड दर्जनों बोल्ड वेब सीरीज का हिस्सा बन चुकी हैं.