यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में सभी पार्टी लगी हुई हैं, लेकिन इसी बीच कांग्रेस नेता इमरान मसूद (Imran Masood) ने बड़ा बयान दे दिया है. जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गयी है. कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के गठबंधन में लड़ने की वकालत की है.
उन्होंने आगे कहा कि, मेरी निजी राय है की यूपी के अंदर योगी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और छोटे दल को एक साथ चुनाव मैदान में उतरना चाहिये तभी भाजपा का सत्ता से जाना तय है. आपको बता दें कि इमरान मसूद ने आगे कहा कि कांग्रेस में यूपी में अकेले चुनाव लड़ने का दम नहीं है.
इमरान मसूद ने आगे कहा कि, कांग्रेस को चुनाव में कितना वोट मिला? 2019 में कितना वोट मिला? 2017 में कितना वोट मिला? सीटें कितनी है? क्या इस वोट प्रतिशत में हम उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का सपना देख सकते हैं? हमारे पास 403 सीटों पर उम्मीदवार है क्या? जो चीज हमारे पास नहीं है, उसका हमें आकलन करना चाहिए. हमारे नेता राहुल गांधी हैं न कि प्रियंका गांधी.
सरकार बनने पर 12वीं पास छात्राओं को स्मार्टफोन, ग्रेजुएट को मिलेगी स्कूटी
कांग्रेस बाकी दलों की तुलना में खुद को पीछे नहीं देखना चाहती है. यही वजह है कि तीन दशक से सत्ता का वनवास काट रही कांग्रेस (Congress) ने एक और बड़ा एलान किया है. कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रदेश में पार्टी के सत्ता में आने पर लड़कियों को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने की घोषणा की है.
प्रियंका गांधी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा, मैं कुछ छात्राओं से मिली, उन्होंने कहा कि उन्हें पढ़ाई और सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है. मुझे खुशी है कि घोषणा पत्र समिति की सहमति से, इंटरमीडिएट पास करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक पास करने वाल छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने का यूपी कांग्रेस ने आज फैसला किया.
इससे पहले प्रियंका गांधी ने विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने का एलान किया था. प्रियंका ने मंगलवार को घोषणा की थी कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देगी. उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं जो व्यवस्था में बदलाव लाना चाहती हैं, उनको आगे आने और चुनाव लड़ने का स्वागत है. प्रियंका ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, कोई भी महिला जो चुनाव लड़ना चाहती है वह 15 नवंबर तक आवेदन दे सकती है.