बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आए दिन किसी न किसी बहस का हिस्सा बन ही जाते हैं. शाहरुख को बॉलीवुड का बादशाह भी कहा जाता है. वह हमेशा खबरों में बने रहते हैं. कभी नेगेटिव खबरों को लेकर तो कभी पॉजिटिव खबरों को लेकर. पिछले दिनों अपने बेटे आर्यन खान को लेकर शाहरुख खान लगातार सुर्खियों में थे.
इसके बाद शाहरुख खान लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के बाद जबरदस्त सुर्खियों में आए थे. एक विचारधारा के समर्थकों ने उन्हें गलत तरीके से पेश करके बदनाम करने की कोशिश की थी और सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था. हालांकि शाहरुख ने कभी ऐसी बातों का कोई जवाब नहीं दिया.
इन दिनों शाहरुख खान की एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह लंबे लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देखकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. लेकिन असलियत जानकर शायद फैंस निराश हो सकते हैं.
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग काफी है. इस समय शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इसमें उनका लुक देखकर लोग हैरान हैं. हालांकि वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई कुछ और है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने शाहरुख खान की एक तस्वीर शेयर की है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि शाहरुख खान लंबे बाल, फॉर्मल सूट और सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. वह काफी हैंडसम दिख रहे हैं. फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि वह किसी फिल्म का लुक है या किसी ब्रांड के प्रमोशन की तस्वीर है.
View this post on Instagram
शाहरुख खान की तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है. लेकिन असल में यह उनकी एडिटेड तस्वीर है. तस्वीर वायरल होने पर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ओरिजिनल फोटो शेयर किया है, उनके फोटो शूट की तस्वीर है. इसमें शाहरुख क्लीन शेव नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
अगर बात शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की करें तो इस समय वह अपनी फिल्म पठान के सूट में बिजी हैं. बीते दिनों मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि वह अपनी टीम के साथ स्पेन में फिल्म की शूटिंग करने के लिए जाएंगे. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.