सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक महंत उत्तर प्रदेश के सीतापुर में महिलाओं को धमकी दे रहा है. इसका नाम है बजरंग मुनि दास (Bajrang Muni Das). इसके विवादित बयान पर आखिरकार पुलिस ने एक्शन लिया है. यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले शुक्रवार, 8 अप्रैल को महिलाओं को खुलेआम धमकी देने वाले महंत का माफीनामा भी सामने आया. महंत ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जिन माताओं और बहनों को ठेस पहुंची है मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. सीतापुर जिले में खैराबाद इलाके में 2 अप्रैल को शूट किए गए वीडियो में भगवा कपड़ा पहने और जीप के अंदर बैठे बजरंग मुनि को समर्थकों के बीच सांप्रदायिक टिप्पणी करते हुए सुना गया.
कौन है बजरंग मुनि.
बजरंग मुनि उर्फ अनूप मिश्रा मूलरूप रूप से प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है और सीतापुर में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र खैराबाद इलाके में इसके बड़ी संगत उदासीन आश्रम के महंत होने का दावा किया जाता है. बजरंग मुनि एक भूमि विवाद को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाया था, जो पिछले साल फरवरी में एक बड़े संघर्ष में बदल गया.
इस पूरे विवाद में दो प्रतिद्वंदी समूह आपस में भिड़ गए थे और दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे. इसके बाद पिछले साल अक्टूबर में उसने लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर खुद को खत्म करने की धमकी देते हुए दावा किया था कि पुलिस उसे मारना चाहती है. हालांकि दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस ने अपने बचाव में दावा किया था कि बजरंग मुनि दरअसल ह’थियार का एक लाइसेंस चाहता था लेकिन उसके खिलाफ आपराधिक मामलों के कारण मंजूरी नहीं दी जा सके.
दिलचस्प बात यह है कि बजरंग मुनि के आश्रम में पीएसी की तैनाती है और वहां 24 घंटे पुलिस सुरक्षा भी मिलती है. गिरफ्तारी की बढ़ती आशंका के बीच बजरंग मुनि एक वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में वह हाथ जोड़कर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं सभी माताओं और बहनों से माफी मांगता हूं, अगर वायरल वीडियो में मेरे बयान से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं चाहता हूं कि वह मुझे माफ कर दें.
आपको बता दें कि बजरंग मुनि दास काफी चर्चा में है. वीडियो वायरल होने से पहले बजरंग मुनि दास संगत की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भी चर्चा में रहा था. उसके यहां स्थानीय नेताओं का काफी जमावड़ा लगता है.