बॉलीवुड की अभिनेत्री रही आयशा टाकिया (Ayesha Takia) और उनके पति फरहान आजमी (Farhan Azmi) के साथ हाल ही में गोवा एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई है. आयशा टाकिया और उनके बिजनेसमैन पति फरहान आजमी को गोवा एयरपोर्ट पर रोका गया था. आयशा और उनके पति अपने बेटे के साथ गोवा से लौट रहे थे. दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें पहले रोका और उन पर नस्लवादी टिप्पणियां भी की.
फरहान आजमी ने अपने ट्विटर हैंडल से दो अफसरों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 2 अफसरों ने गोवा एयरपोर्ट पर उनके साथ बदतमीजी की है. हालांकि इस मामले के बाद गोवा एयरपोर्ट ने फरहान आजमी से माफी मांग ली है.
शारीरिक रूप से छूने की कोशिश
फरहान ने ट्विटर पर आगे लिखा कि जब सुरक्षा डेस्क पर एक सशस्त्र पुलिस अधिकारी ने शारीरिक रूप से छूने की कोशिश की और मेरी पत्नी बेटे को दूसरी लाइन में खड़े होने के लिए कहा. जबकि अन्य सभी परिवार सुरक्षा के लिए एक साथ खड़े थे. मैंने उनसे केवल इतना कहा कि किसी को भी छूने की हिम्मत मत करो, महिलाओं से दूरी बनाए रखें.
क्या है मामला?
आयशा टाकिया के पति फरहान ने पूरी घटना के बारे में ट्विटर पर बताया है. उन्होंने गोवा हवाई अड्डे की सुरक्षा पर निशाना साधा है. अपने टि्वटर हैंडल से फरहान ने कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को एक अलग लाइन में खड़े होने के लिए कहा गया था और सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें शारीरिक रूप से छूने की कोशिश की. फरहान का नाम पढ़ने के बाद कुछ अफसरों ने उन्हें परिवार से अलग कर दिया और बदतमीजी की.
फरहान ने ट्वीट करके लिखा की मैं उड़ान पर मुंबई के लिए बोर्डिंग कर रहा था और इन नस्लवादी अधिकारियों आर पी सिंह, एके यादव, कमांडर राउत और वरिष्ठ अधिकारी बहादुर ने जानबूझकर मुझे और मेरे परिवार को सिंगल कर दिया है और मेरे बेटे के तुरंत बाद उन्होंने टीम को मेरा नाम जोर से पढ़ कर सुनाया.