ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए हर तरह की सामग्री मौजूद रहती है. जो लोग क्राइम, सस्पेंस और बोल्डनेस से भरी फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीन है उनके लिए भी तमाम ऑप्शन मौजूद रहते हैं. ऐसी कुछ वेब सीरीज (Web series) को देखने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी तो खुद को बिना पैसे खर्च किए फ्री में देख सकते हैं.
दरअसल एमएक्स प्लेयर (MX Player) ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसके लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ती.
आइए आपको बताते हैं इस प्लेटफार्म पर मौजूद उन वेब सिरीज के नाम जिनमें क्राइम सस्पेंस और बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का है.
मिसिंग चैप्टर (Missing chapter)
पैरेलल (Parallel)
पूर्वांचल डायरी (Purvanchal Diary)
कुर्सी नामा (Kursee Nama)
मोह माया (Moh Maya)
नकाब (Nakaab)
बिसात (Bisaat)