Ajab Gajab

Ajab Gajab: शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें आती रहती हैं. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक शख्स की युवती से पहचान हुई. जान पहचान बढ़ तो दोनों घंटों फोन पर बात करने लगे. फोन पर बातें करते-करते कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला. दोनों ने शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद जो हुआ वह जानकर दंग रह जाएंगे आप.

यह पूरा मामला लक्सर का है. यहां लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी गांव निवासी एक युवक का सोशल मीडिया पर अकाउंट है. करीब साल भर पहले एक युवती की फोटो व नाम से बने अकाउंट से उसके पास फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. कुछ ही दिन में दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे. फिर दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा. इतना ही नहीं युवक को बताया गया कि लड़की के घर वाले तैयार हैं.

इस पर युवक ने अपने परिवारजनों से बात करके उन्हें भी प्रेम विवाह के लिए तैयार कर लिया. इसके बाद दोनों परिवार की रजामंदी से शादी हो गई. युवक की मानें तो शादी के बाद लक्सर आने पर भी उसकी कथित पत्नी ने बीमारी का बहाना बनाकर उससे दूरी बनाए रखी. युवक पहले तो उसका विश्वास करता रहा, बाद में उसने गंभीरता से जानकारी की पता चला कि जिसे युवती समझ कर उसमें शादी की है दरअसल वह किन्नर है.

जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो युवक ने उसे वापस उसके घर भेज दिया साथ ही उससे तथा उसके परिजनों से बात करके तलाक देने की मांग की आरोप है कि किन्नर और परिजनों ने तलाक के बदले उससे 5 लाख की मांग की. युवक के पिता ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. मामला अभी थाने में है.

Also Read- प्रेमी ने लिखा लड़की के होने वाले दूल्हे को लेटर, हुआ वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here