Catherine II of Russia

यूं तो इतिहास में राजा रानियों को लेकर कई तरह के किस्से और कहानियां मौजूद है. लेकिन रूस की महारानी कैथरीन दि ग्रेट द्वितीय (Catherine II of Russia) के अजीबोगरीब यौन व्यवहार को लेकर समय-समय पर चौंकाने वाली कहानियां आती रहती हैं. रूस में 1729 से 1796 तक एकछत्र राज करने वाली कैथरीन कैथरीन दि ग्रेट द्वितीय अपने आप में सशक्त महिला थीं.

इतिहास में कैथरीन (Catherine II of Russia Story) की राज चलाने की बेहतरीन क्षमता के साथ साथ उसके अजीबोगरीब यौन व्यक्तित्व को लेकर भी कई किस्से दर्ज हैं. कहा जाता है कि कैथरीन ने अपने पति पीटर से संबंध खत्म करने के बाद अपने महल में सैकड़ों से’क्स गुलाम पाले थे. रानी के हर छोटे बड़े काम के लिए कुंवारे जवान सेवक तत्पर रहते थे.

रानी ने अपने महल के हर कमरे में इन गुलामों को तरह-तरह के काम दे रखे थे. खास बात यह है कि रानी के महल में कोई सेविका नहीं थी. रानी अपने निजी और अंतरंग कामकाज भी गुलामों से करवाना पसंद करती थी. कहा जाता है कि कैथरीन और उसके पति पीटर के बीच संबंध अच्छे नहीं थे.

रानी की बायोग्राफी “कैथरीन द ग्रेट- लव से’क्स एंड पावर” में इस बात का जिक्र है कि 8 साल तक दोनों की कोई संतान नहीं हुई और जनता के बीच पीटर की मर्दानगी को लेकर बातें उठने लगे थे. दोनों के बीच संबंध इस कदर कमजोर हुए कि बेबस पीटर अपने महल में रंगीनियों में डूब गए और कैथरीन अपने सेनापति के साथ विवाहेत्तर संबंधों में रंग गई.

इसी बीच कैथरीन ने अपने बेटे पॉल को जन्म दिया. अफवाहें उड़ी की पीटर नामर्द थे और यह बच्चा कैथरीन और सेनापति का था. हालांकि बाद में कैथरीन ने कई प्रेमी बदले और तीन और बच्चों को जन्म दिया और हर बार पीटर की नामर्दी पर सवाल उठे. पीटर और रानी कैथरीन के बीच कैथरीन के प्रेमियों को लेकर कई बार तकरार हुई और यह तकरार महल के बाहर भी सुनाई दी, लेकिन कैथरीन अपने प्रेमियों से दूरी नहीं बना पाई.

म्यूजियम सीक्रेट्स डॉट टीवी पर दिखाए गए “हरमिटेट स्टेटस सीक्रेट्स” नामक एपिसोड में इस बात का उल्लेख है कि रानी ने महल के पास सेक्स सैलन बनवाया था. रानी के अजीबोगरीब शौक थे. वह अपने सेवकों के साथ संबंध बनाती थी. रानी की मौत के बाद शासक बने उसके बेटे पॉल प्रथम ने जब महिला महल की छानबीन कराई तो रानी के महल के ठीक बराबर एक छिपा हुआ सैलून मिला. जहां यौन कलाकृतियों वाली मसाज कुर्सियां मिली. इन कुर्सियों पर संभोगरत महिला और पुरुषों की आकृतियां उकेरी गई थी.

कहा जाता है कि रानी अपनी यौन इच्छाओं को पूरा करने के लिए बैचलर पार्टी कराती थी जहां राज्य के जवान लड़कों को पार्टी करने के लिए बुलाया जाता था. रानी इन युवकों के साथ संभोग करती थी और यौन इच्छाओं को बनाए रखने का हर संभव प्रयास करती थी.

हालांकि रानी की मौत को लेकर इतिहास अलग-अलग दावा करता है. कुछ इतिहासकारों का कहना है कि रानी की मौत टॉयलेट सीट पर बैठे हुए हार्ट अटैक से हुई, जबकि कुछ इतिहासकार दावा करते हैं कि रानी घोड़े के साथ संभोग करने की कोशिश करते वक्त मारी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here