कभी-कभी शादियों के ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जब दूल्हा-दुल्हन को किसी तीसरे से धमकी मिलती है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक ऐसा ही मामला सुर्खियों में आया है, जहां एक दूल्हे और उसके परिवार को दुल्हन के प्रेमी की तरफ से खुली चिट्ठी लिखी गई है, जिसमें उन लोगों को धमकी दी गई है. धमकी में लिखा गया है कि अगर बारात आई तो सब को मार दिया जाएगा. यह धमकी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.
दरअसल यह मामला हापुड़ जिले के सिंभावली कोतवाली क्षेत्र का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के फरीदपुर गांव में यह घटना घटित हुई है. जिसके यहां शादी है उसी के घर के दरवाजे पर एक पोस्टर चिपका हुआ मिला. इसमें दूल्हे समेत पूरे बारातियों को धमकी दी हुई थी. इस पोस्टर में ऐसी धमकी लिखी हुई थी कि पूरे गांव में दहशत फैल गई.
इस धमकी भरे खत में लिखा गया है कि कान खोल कर सुन मोंटू सिंह दुल्हे राजा, करिश्मा सिर्फ मेरी है. बारात लेकर मत आना नहीं तो जिंदा नहीं बचेगा. बारात को श्मशान बना दूंगा. जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो वही बारात में आए. अभी यह सिर्फ हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी. यार डिफॉल्टर.
इस लेटर के सामने आते ही गांव में हड़कंप मच गया है. यह लेटर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. दूल्हे के घर वालों ने थाने में जाकर मुकदमा भी दर्ज कराया है. आरोप है कि बदमाशों ने धमकी भरा पोस्टर लगाने के साथ-साथ आस-पड़ोस वालों के घर में पेट्रोल ब’म भी फेंका था. इसके अलावा यह भी दावा किया गया कि बदमाशों ने फायरिंग भी की है. फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.