बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. उन्होंने बहुत ही कम समय में हिंदी सिने जगत में अपनी एक अलग पहचान छोड़ी है. फिल्म “धड़क” से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. सोशल मीडिया पर भी वह खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसके जरिए वह अपने फैंस के साथ भी जुड़ी हुई रहती हैं.
जाह्नवी कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती रहती है. जाह्नवी बोल्ड लुक से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक में दर्शकों को खूब पसंद आती हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जाह्नवी के ऊप्स मोमेंट को कैद किया गया है. एक्ट्रेस हमेशा अपनी ड्रेसिंग सेंस से फैंस का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में मुंबई में उन्हें देखा गया था. इस दौरान उनके वीडियो को बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
इस वीडियो में दर्शक देख सकते हैं कि पत्रकार बार-बार जाह्नवी का नाम पुकारते हैं, क्योंकि वह उन्हें आते देखते हैं. लेकिन जाह्नवी जल्दी में नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की बेहद शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है. वह कार में बैठती हैं, उनकी ड्रेस ऊपर उठती है और एक्ट्रेस के ऊप्स मोमेंट कैमरे में रिकॉर्ड हो जाते हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोग जाह्नवी को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि वह अपनी पैंट भूल गई हैं, तो कुछ लोग उसे अपने कपड़े बदलने की जरूरत है, बोल रहे हैं.